Uttar Pradesh News: चार जिलों के CMO सहित स्वास्थ्य विभाग के कई बड़े अधिकारियों का तबादला देखें पूरी लिस्ट

कोरोना की दूसरी लहर के शांत होने के बाद प्रदेश में अफसरों के तबादलों का क्रम जारी हो गया है।गुरुवार रात चार जिलों में नए सीएमओं की तैनाती के साथ स्वास्थ्य विभाग के कई बड़े अधिकारियों का तबादला हो गया है। Uttar pradesh news cmo transfer in up cmo transfer list
Uttar Pradesh News: गुरुवार रात प्रदेश के चार जिलों में नए सीएमओ (CMO) की तैनाती कर दी गई।साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कई बड़े अधिकारियों का तबादला हो गया।

साथ ही डॉ. चंद्रप्रकाश संयुक्त निदेशक बस्ती मंडल को अपर निदेशक बस्ती मंडल का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।डॉ. सतीश श्रीवास्तव संयुक्त निदेशक अयोध्या मंडल को अपर निदेशक अयोध्या मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इनके अलवा आशु पांडे जेडी स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ, राजेंद्र गुप्ता मंडलीय सर्विलांस अधिकारी प्रयागराज, डॉ. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ACMO कानपुर देहात, हरिदास अग्रवाल जेडी चिकित्सा स्वास्थ्य देवीपाटन मंडल, डॉ. सतीश कुमार वरिष्ठ परामर्शदाता मथुरा, डॉ. राजेश कटियार वरिष्ठ परामर्शदाता कानपुर के रूप में तैनाती दी गई है।
सूत्र बताते हैं कि जल्द ही प्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादले भी होंगे।कई जिलों में बिगड़े हालात औऱ धूमिल हुई सरकार की छवि के चलते जिलाधिकारियों का बदलना तय माना जा रहा है।