कोरोना:फतेहपुर जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर निकले कोरोना संक्रमित..!
फतेहपुर जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पाज़िटिव आने के बाद हड़कम्प मच गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

फतेहपुर:ज़िले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक और ऐसी ख़बर आ गई है जिसके बाद जिला प्रशासन खासा चिंतित व परेशान हो गया है।मजबूत सूत्रों के हवाले से आई ख़बर के मुताबिक जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है!इस मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
ये भी पढ़े-UP:कानपुर के बाद प्रयागराज में सामूहिक नर संहार..गाजियाबाद में पिता पुत्री की हत्या..!
जिला अस्पताल के जिला महिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर की रिपोर्ट शुक्रवार को पाज़िटिव आने के बाद हड़कम्प मच गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल के स्टाफ़ और डॉक्टरों का सैम्पल लेकर कोरोना की जाँच बीते दिनों की गई थी।जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई है।महिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है।शेष अन्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को ही प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिले का दौरा किया है।अपने दौरे के दौरान उन्होंने हुसैनगंज स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था।