Veteran Actor Dharmendra: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा, प्रशंसकों का प्यार मिला बस इतना काफ़ी, इंडस्ट्री ने तो नहीं दिया हक
फ़िल्म इंडस्ट्री के हीमैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.जहां एक तरफ वह फ़िल्म रॉकी और रानी और गदर 2 की सफलता पर खुश हैं.उधर उन्होंने कहा कि फ़िल्म इंडस्ट्री ने कभी देओल परिवार को उसका हक नहीं दिया.दुनियाभर से जो उन्हें प्यार मिला है इसी में वो खुश हैं.

हाईलाइट्स
- दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा उनके परिवार को इंडस्ट्री से नहीं मिला हक
- भगवान का शुक्रगुज़ार हूँ,प्रशंसको का प्यार मिला वही काफी
- राकी और रानी,गदर 2 की कामयाबी पर बोले मै खुश हूँ और सभी फैंस को शुक्रिया कहा
Veteran actor Dharmendra said fans love is enough : 60 व 70 दशक के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने फ़िल्म इंडस्ट्री में गहरी छाप छोड़ी है.उनके साथ-साथ बेटे सनी और बॉबी ने भी खूब नाम कमाया हैं.सनी की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है.और धर्मेंद्र खुद रॉकी और रानी में अहम रोल पर थे.यह फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस में सफल रही है.इतनी खुशियों के बाद भी दिग्गज अभिनेता के मन में एक मलाल हमेशा से बना हुआ है..
रॉकी एंड रानी और गदर 2 की सफलता से बेहद खुश
इस बात का हमेशा रहा धर्मेंद्र को मलाल
धर्मेंद्र ने कहा कि हमारे लिए आज भी खुशी का दिन है.आज भी हमारी फिल्में पसन्द की जाती हैं.लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री ने देओल परिवार को उनका हक नहीं दिया.जिसका मलाल है ,लेकिन हम खुश हैं. प्रशंसकों से मिल रहा अपार प्यार ही उनके लिए काफी है.प्रचार की जरूरत नहीं, काम में विश्वास करते हैं.काम करिए सब कहेंगे वाह.
भगवान का शुक्रगुज़ार हूँ जो उन्होंने इतनी खुशियां दी
साल 1969 में रिलीज हुई मेरी फिल्म ‘सत्यकाम’ के लिए मुझे अवॉर्ड नहीं मिला.जबकि मेरे काम को सराहा गया था. भगवान का शुक्रगुजार हूं कि इस साल ऊपर वाले ने हमें बहुत सी खुशी दी हैं.. मेरे पोते करण की शादी हुई, सनी की फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और मेरी भी.धर्मेंद्र ने कहा शायद मैंने अपनी जिंदगी में कुछ तो अच्छा किया होगा जो मुझे आज भी इस मोड़ पर आकर इतनी खुशी मिल रही.धर्मेंद्र की रॉकी और रानी 300 करोड़ की कमाई कर चुकी है. जबकि गदर 2 भी जबरदस्त कमाई कर रही है.माना जा रहा है पहली गदर से भी यह गदर 2 ज्यादा कमाई करेगी.