Srikanth Movie: राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत का रोमेंटिक गाना हुआ जारी ! 10 मई को सिनेमाघरों में होगी फ़िल्म रिलीज़

Srikanth Movie
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) अपनी अपकमिंग फिल्म श्रीकांत (Srikanth) को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं. यह फिल्म अगले महीने 10 मई को देशभर के सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी. लेकिन इससे पहले इस फिल्म का एक गाना 'तुम्हें ही अपना माना है' रिलीज (Released song) हो चुका है. जिसमें अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री अलाया की केमिस्ट्री ने दर्शकों का ध्यान अपनी और खींचा है.
राजकुमार राव की नई फिल्म का गाना हुआ रिलीज
अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म श्रीकांत (Srikant) खूब चर्चा बटोर रही है इस फिल्म में राजकुमार राव एक मशहूर बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला (Srikant Bolla) के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म को मशहूर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है जिसका गाना भी रिलीज कर दिया गया है जो लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है.
इस फ़िल्म से जुड़ा गाना हुआ रिलीज

इस गाने को अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया गया है जो साफ़तौर पर वीडियो पर दिखाई भी दे रहा है. वही इस गाने को आवाज देने वाले सचेत टंडन और परंपरा टंडन है इस गाने के बोल को लिखने वाले योगेश दुबे हैं यही कारण है कि इस गाने को रिलीज करने के 2 घंटे के अंदर ही 29000 से ज्यादा भी उसे और 28 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
कैसी है यह फिल्म?
राजकुमार के अलावा इस फिल्म में अलाया एफ और अभिनेत्री ज्योतिका मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. बताते चले कि ज्योतिका अभी हाल ही में आई अजय देवगन की पैरानॉर्मल एक्टिविटीज पर आधारित फिल्म शैतान में नजर आई थी इसके अलावा कई फिल्मों में अपने दमदार आवाज देने वाले एक्टर शरद केलकर जैसे कलाकार भी इस फिल्म में एक्टिंग करते दिख जाएंगे.