कोरोना:'भाईजान' ने कहा-''चंद जोकरों की वजह से ये बीमारी कई लोगों को लेकर चल बसेगी
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता और भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान ने एक वीडियो जारी किया है..जिसमें उन्होंने कोरोना को लेकर कुछ बातें कहीं हैं..आइए जानते हैं..युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में..
डेस्क:बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने एक वीडियो जारी किया है।जिसमें वह लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहें हैं।साथ ही उन्होंने उन लोगों को भी आड़े हांथो लिया है जो डॉक्टरों और पुलिस पर हमला कर रहें हैं।उन्होंने कहा है कि चंद जोकरों की वजह से यह बीमारी फैली जा रही है जो कई लोगों को लेकर चल बसेगी।
ये भी पढ़े-कोरोना:भारत में तेज़ी से फैलने लगा है संक्रमण..पिछले 24 घण्टे में आए हैं इतने मामले..!
वीडियो में सलमान कहते हैं कि ये गवाँर हैं।डॉक्टर आपकी जान बचाने के लिए आए थे आप ने उन पर पत्थर बरसा दिया।उन्होंने आगे कहा कि जो कोरोना संक्रमित हो रहा है वो हॉस्पिटल से भाग रहा है, भागकर जाओगे कंहा किस ओर भाग रहे हो जिंदगी की ओर या मौत की ओर।उन्होंने डॉक्टरों और पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि यदि डॉक्टर इलाज न कर रहे होते और पुलिस सड़को पर न होती तो चंद लोगों की वजह से हिंदुस्तान के कई लोगों की जान चली जाए।salman khan video massege on corona virus
भाईजान ने कहा चंद जोकरों की वजह से ये बीमारी फैली जा रही है।ये चंद लोग ऐसी हरकतें न करते तो न जाने कब भारत से यह बीमारी खत्म हो जाती।उन चंद लोगों की वजह से हिंदुस्तान में न जाने कितने लोग जिनमें डॉक्टर और पुलिस वाले भी शामिल हैं बीमार हो गए कइयों की जानें चली गईं।उन्होंने आगे कहा इन्ही चन्द्र लोगों की वजह से हम सभी भारत के लोग लम्बे समय के लिए घरों में बैठेंगे।