मनोरंजन:क्या सच में सिंगर नेहा कक्कड़ को आदित्य नरायण से प्यार हो गया है..शादी की है चर्चा..!
इंडियन आइडल 11 को होस्ट कर रहे सिंगर उदित नरायण के बेटे आदित्य नारायण और शो की जज नेहा कक्कड़ की शादी की खबरें आ रहीं हैं..क्या है पूरा मामला जानें युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में..
डेस्क:सोनी चैनल पर हर हफ़्ते प्रसारित होने वाला सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 खूब सुर्खियां बटोर रहा है।इस शो को दर्शकों का ढ़ेर सारा प्यार भी मिल रहा है।
ये भी पढ़े-मनोरंजन:शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं सपना चौधरी..कौन है वो..?
शो को होस्ट करने वाले आदित्य नरायण शो की जज नेहा कक्कड़ से सेट पर खूब फ़्लर्ट करते हैं।कई बार वह सेट पर नेहा को शादी के लिए प्रपोज भी कर चुके हैं।हालांकि यह सब शो का हिस्सा है।लेक़िन कई बार दर्शकों को नेहा और आदित्य के बीच कुछ चल रही यह मस्ती रियल भी लगने लगती है। (idiani idol 11)
दरअसल, नेहा कक्कड़( neha kakkar) की शादी की खबरें तब शुरू हुईं, जब इंडियन आइडल के सेट पर होस्ट आदित्य नारायण के पापा उदित नारायण अपनी पत्नी के साथ पहुंचे।न्यूज़ 18 इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो इंडियन आइडल 11 के आने वाले एपिसोड में उदित नारायण और अल्का यागनिक पहुंचेंगे इस शो पर उदित नारायण, नेहा कक्कड़ को अपने बेटे का नाम लेकर टीज करते हुए दिखेंगे।वहीं, उदित ये कहते हुए भी दिखेंगे कि वो इस शो को पहले ही एपिसोड से फॉलो कर रहे हैं, जिसके दो कारण है। एक तो इस शो के कंटेस्टेंट बहुत टैलेंटेड हैं और दूसरा ये कि वो नेहा कक्कड़ को अपनी बहू बनाना चाहते हैं।
वैसे ये सब शोज का ही एक हिस्सा हो सकता है।इस लिए युगान्तर प्रवाह नेहा कक्कड़ और आदित्य के प्यार व शादी की खबरों की पुष्टि नहीं करता।