Gadar 2 Online Leaked : सिनेमाघरों में रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया में लीक हो गयी Sunny Deol की गदर 2, मेकर्स को लग सकता है बड़ा झटका
सनी देओल की गदर-2 ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है.माना जा रहा है कि जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म दर्शकों को खूब पसन्द आएगी.फ़िल्म रिलीज़ हुए चंद घण्टे हुए होंगे कि खबर आ रही है कि गदर 2 एचडी प्रिंट पर ऑनलाइन लीक हो गई है.जिससे फ़िल्म मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है.
हाईलाइट्स
- सिनेमाघरो में रिलीज़ होते ही गदर 2 हो गयी ऑनलाइन लीक
- एचडी वर्जन में ऑनलाइन लीक, कई साइट्स पर उपलब्ध
- फ़िल्म मेकर्स को भुगतना पड़ सकता है नुकसान,आनलाइन लीक होने से पड़ सकता है असर
Gadar 2 leaked online in HD version within few hours : सनी देओल (तारा सिंह) और सकीना की जोड़ी के साथ और तारा पा जी के एक्शन को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर पहुँचने लगे हैं. और फ़िल्म का जबरदस्त रिस्पांस भी मिल रहा है. तभी एक खबर ने फ़िल्म मेकर्स को हैरान कर दिया है.सोशल मीडिया के कई साइट्स पर फ़िल्म लीक कर दी गई है.
हालांकि ऐसा पहली दफा नहीं हुआ है.इससे पहले भी कई फ़िल्म रिलीज होने के कुछ देर बाद लीक हो चुकी हैं और इससे मेकर्स को बड़ा नुकसान होता है.क्योंकि लोगों तक यह मूवी उनके पास ऑनलाइन आसानी से पहुंच जाएगी.जिससे लोग घर बैठे ही जब फ़िल्म देख लेंगे तो सिनेमाघर कौन जाएगा.
गदर 2 रिलीज़ कुछ घण्टे बाद हुई ऑनलाइन लीक
गदर 2 मूवी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है.फिल्म के रिलीज होने के कुछ ही घंटे बाद फिल्म एचडी प्रिंट पर ऑनलाइन लीक हो गई.ऑनलाइन लीक हो जाने से फिल्म मेंकर्स को बड़ा झटका भी लगा है. फिल्म के रिलीज होने से पहले गदर 2 की कहानी को सुनकर लोगों का मानना था कि, यह फिल्म जबरदस्त धमाका करने जा रही है. दो दशक के इंतजार के बाद गदर के सीक्वल के रूप में गदर 2 को सिनेमाघरो में आज उतारा गया है.
दो दशक बाद आई गदर के सीक्वल को देखने के लिए दर्शक उत्साहित
दो दशक बाद आई गदर 2 फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं.फ़िल्म में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी और उनके बेटे जीत के किरदार को देखने के लिए लोग बेहद उत्साहित हैं.रिलीज़ होने से पहले ट्रेलर देख कर लोगों ने यह तक कहा था कि यह फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
गदर 2 ऑनलाइन लीक होने पर मेकर्स को हो सकता है नुकसान
वहीं अब यह खबर सामने आई है कि गदर 2 मूवी रिलीज़ होते ही, कुछ देर बाद फ़िल्म एचडी वर्जन में ऑनलाइन लीक हो गई है. जिसे लोग आसानी से कई साइट्स पर डाउनलोड कर मुफ्त में घर बैठकर देख सकते हैं.इन साइट्स पर तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीज़िला, मूवीरुलज़ और अन्य पर उपलब्ध है. माना जा रहा है रिलीज होने के कुछ घंटे बाद इस तरह से ऑनलाइन लीक हो जाना मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है. और पहले दिन की कमाई और वीकेंड में इसका काफी असर पड़ सकता है.
पहले भी कई फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद हो चुकी हैं इस तरह से लीक
हालांकि यह पहला मौका नहीं है कि इससे पहले कल रजनीकांत की फिल्म जेलर रिलीज हुई थी और कुछ घंटे बाद यह भी फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई थी. वहीं शाहरुख खान की पठान मूवी भी इसी तरह ऑनलाइन लीक हुई थी. इस तरह से ऑनलाइन लीक होना अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध भी है.
दो दशक बाद आई गदर 2
दो दशक पहले आयी गदर भारत-पाकिस्तान विभाजन पर बनी थी, जबकि 'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है.इस फ़िल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा है.फ़िल्म में सनी देओल,अमीषा पटेल,उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर रंधावा भी अहम रोल में हैं.जबरदस्त एक्शन से भरपूर है ये फिल्म.लोगों ने ट्रेलर देख कर ही कहा था कि फ़िल्म धमाकेदार एंट्री करेगी.