Akshay Kumar Citizenship: खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार को मिली भारत की नागरिकता ! कहा-दिल और सिटीजेनशिप दोनों हिंदुस्तानी
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को अब कोई कनाडा कुमार नहीं कहेगा,स्वतंत्रता दिवस के दिन उन्हें खुशी की सौगात मिली है.दरअसल उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है.अक्षय नें नागरिकता की कॉपी को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि दिल और सिटीजेनशिप दोनों हिंदुस्तानी है.जिसके बाद से यूजर्स अक्षय को बधाई देने में जुटे हुए हैं.

हाईलाइट्स
- एक्टर अक्षय कुमार को मिली भारत की नागरिकता, अबतक थी कनाडा की नागरिकता
- स्वतंत्रता दिवस पर शेयर की डॉक्यूमेंट की तस्वीर,कहा दिल और सिटीजेनशिप दोनों हिंदुस्तानी
- कनाडा की नागरिकता को लेकर कई बार होते रहे अक्षय ट्रोल, झेलनी पड़ी यूजर्स की आलोचनाएँ
Film actor Akshay Kumar got citizenship of India : बालीवुड में बड़ा नाम और अपने एक्शन से दिलो में राज करने वाले जिन्हें सभी खिलाड़ी कुमार कह कर पुकारते हैं,अब आप समझ ही गए होंगे, कि हम किसकी बात कर रहे हैं. अक्षय कुमार को बड़ी खुशखबरी मिली है.आखिरकार कई प्रयासों के बाद उन्हें भारत की नागरिकता मिल ही गयी.उन्होंने इसे ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है और कहा..
अक्षय कुमार को मिली भारत की नागरिकता
स्वतंत्रता दिवस पर एक्टर अक्षय कुमार को खुशी की सौगात मिली है.अब अक्षय भारत के हो गए है,दरअसल अबतक उनकी नागरिकता कनाडा की थी, जिसकी वजह से होने कई बार आलोचनाए झेलनी पड़ी.हालांकि भारत की नागरिकता के लिए अक्षय ने पहले ही अप्लाई करवा रखा था,आखिरकार वो दिन आ गया.अक्षय ने इस खास दिन पर ट्विटर हैंडल पर तस्वीर शेयर की है.और कहा कि दिल और सिटीजेनशिप दोनों हिंदुस्तानी है.
नागरिकता को लेकर कई बार झेली बड़ी आलोचनाएं
दरअसल एक्टर अक्षय कुमार को सभी खिलाड़ी कुमार के नाम से फेमस है.उनके पास अबतक कनाडा की नागरिकता थी,जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुए.और लोगों की आलोचनाएं भी झेली.लोग उन्हें कनाडा कुमार कहकर ट्रोल करते थे,जिससे अक्षय को बहुत दुख पहुँचता था.लोगों ने ऐसा तक कहा कि आप इंडिया में काम करते हैं,यहां आपकी कमाई होती है. लेकिन भारत की नागरिकता आपके पास नहीं है. आप दूसरे देश की नागरिकता रखते हैं.
दिल और सिटीजेन शिप दोनों हिंदुस्तानी
अक्षय के मुताबिक 1990-2000 के दशक में उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप होती रही.जिससे अक्षय काफी निराश थे और उन्होंने कनाडा जाकर काम करने का सूझा जिसके बाद वहां की नागरिकता के लिए अप्लाई किया था. वहां मेरा एक दोस्त कनाडा में था. उसने मुझे कहा कि यहां आ जाओ और इस दौरान मैंने कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई किया.कुछ दिन बाद दो फिल्मों के ऑफर थे,जब वापस भारत आया फिल्में की जो दोनों सुपरहिट रहीं.कई बार अक्षय ने कहा कि मेरा दिल हिन्दुसनी है,जो कुछ किया या कमाया,मैंने यही कमाया.अक्षय ने इस सुनहरे पल को स्वतंत्रता दिवस के दिन शेयर किया और कहा दिल और सिटीजेनशिप दोनों हिंदुस्तानी है.