Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

गंगा जी के साथ मोदी सरकार ने किया धोखा,पहले से औऱ मैली हो गई हैं-जलपुरुष राजेंद्र सिंह

गंगा जी के साथ मोदी सरकार ने किया धोखा,पहले से औऱ मैली हो गई हैं-जलपुरुष राजेंद्र सिंह
फोटो साभार गूगल

गंगा के साफ़ स्वच्छ होने को लेकर भाजपा द्वारा किए जा रहे दावों को ख़ारिज करते जलपुरुष के नाम से पूरी दुनियां में जाने जाते राजेन्द्र सिंह..पढ़े यह रिपोर्ट।

युगान्तर प्रवाह डेस्क: प्रियंका गांधी द्वारा गंगा यात्रा के दौरान प्रयागराज में गंगा पूजा करने के बाद उनके द्वारा गंगा के जल को भी हाँथ में लेकर पिया गया था।इसके बाद तमाम भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा था कि आज से पांच साल पहले प्रियंका ऐसा कर सकती थीं क्या?क्योंकि भाजपा नेताओं का ऐसा मानना है कि मोदी सरकार बनने के बाद गंगा को अविरल बनाने के लिए ख़ूब प्रयास किए गए हैं और उसी का नतीजा है कि अब पूरे देश मे गंगा स्वच्छ हो गईं हैं।

नदियों को साफ़,स्वच्छ,व अविरल बनाने के लिए कई सालों से संघर्ष कर रहे रेमन मैग्सेसे पुरुस्कार से सम्मानित जलपुरूष के नाम से विख्यात राजेन्द्र सिंह ने एक मीडिया वेबसाइट के लिए लिखे गए लेख में सरकार के दावों की पोल खोल दी है।

जलपुरुष राजेन्द्र सिंह द्वारा लिखा गया लेख...

पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में नरेंद्र मोदी ने कहा था,‘मैं गंगा का बेटा हूं,गंगा ने मुझे बुलाया है। गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए काम करूंगा। पांच साल बीत गये, लेकिन इस सरकार ने गंगा जी की निर्मलता-अविरलता हेतु कुछ भी काम नहीं किया है।जैसे गंगा जी पहले मैली थीं, अब उससे भी ज्यादा मैली हो गई हैं।अविरलता के लिए कहीं कुछ भी काम नहीं हुआ।बल्कि हिमालय के पांच प्रयागों को नष्ट करने के लिए हिमालय में बांध बना रहे हैं।
मोदी सरकार ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद बांधों का काम जारी रखा। अलकनंदा, मंदाकिनी की सहायक नदियां पिण्डर, धोलीगंगा व नंदाकिनी आदि पर बांध बन रहे हैं. स्मरण रहे गंगा जी अकेली भागीरथी नहीं थी। भागीरथी पर तो पिछली सरकार ने निर्माणधिन तीन बांधों लुहारी नागपाला, पालामनेरी व भैरूघाटी के  निर्माणाधीन कामों को रद्द कर दिया था।

इस सरकार को मंदाकिनी और अलकनंदा की सहायक नदियां पिण्डर, धोलीगंगा और मंदाकिनी पर बन रहे बांध रद्द करने हैं तभी गंगा जी अविरल बनेगी। उन्हें रद्द नहीं किया गया इसलिए इन्होंने पूर्णतः अविरलता को भूला दिया है।निर्मलता के नाम पर घाट बनाये।गंगा के स्वास्थ्य को ठीक करने का कोई भी काम सफलता से नहीं किया गया।
गंगा के मंत्री 2019 के चुनाव में कह रहे हैं कि 2020 मार्च तक गंगा को निर्मल बना देंगे। यह सफेद झूठ 2019 में वोट लेने के लिए बोला जा रहा है। उमा भारती ने इस पद पर रह कर कई बार घोषणाए की कि यदि अक्टूबर 2018 तक गंगा जी निर्मल नहीं हुई तो गंगा समाधि ले लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।अभी इस पद पर आशीन नितिन गडकरी भी वही बोल रहे हैं।कुछ वैसा ही है, जैसा नरेंद्र मोदी और उमा भारती ने बोला था।

25-26 मार्च को दो दिन से मीडिया में नितिन गडकरी का बयान सुनकर ठीक वैसा ही आभास हो रहा है।इस सरकार ने बड़ी कंपनियों के लिए सब कुछ कर दिया है।गंगा जी के लिए कुछ भी नहीं किया।सभी को सुनकर लगता है कि ये लोग भारत के ‘सत्यमेव जयते को झूठ मेव जयते’ में बदलने में सफल रहे हैं। जैसा कहा, वैसा कुछ भी नहीं किया है।
चुनाव प्रचार में गडकरी का बयान इस बार गंगा जी पर कारगर नहीं होगा, क्योंकि हमारी मां गंगा जी बहुत क्रोधित हैं।वे किसी को विजय बनाती हैं तो हराती भी हैं। गंगा जी को दिया गया वचन यदि पूरा होता तो दोबारा लाभ भी मिल जाता, लेकिन पहले ही मां गंगा धोखा खाए बैठी हैं।इसलिए इस बार झूठ का लाभ इस सरकार को नहीं मिलेगा।
प्रो.जीडी अग्रवाल जी (स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद जी) की आत्मा जीवित है।उनकी आत्मा रामजी के दरबार में जाकर गंगा को धोखा देने वालों को दण्डित कराएगी।यह वचन उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे अपने तीसरे पत्र में स्पष्टता से लिखा है।उनकी आत्मा की पुकार और गंगा जी को मिला धोखा अब इस सरकार को बहुत ही भारी पड़ेगा।

Tags:

Related Posts

Latest News

आज का राशिफल 19 सितंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का दैनिक राशिफल आज का राशिफल 19 सितंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का दैनिक राशिफल
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...
आज का राशिफल 18 सितंबर 2025: भाग्य का खेल, कौन बनेगा सितारों का चहेता?
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत
UP Teacher TET: यूपी में शिक्षकों की टीईटी अनिवार्यता पर योगी क्या एक्शन लेने जा रही है, गर्म हुआ माहौल
Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं
Fatehpur UPPCL: फतेहपुर के कांधी गांव में एक माह से बिजली गुल ! अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, भ्रष्टाचार के लगे आरोप
Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी

Follow Us