गंगा जी के साथ मोदी सरकार ने किया धोखा,पहले से औऱ मैली हो गई हैं-जलपुरुष राजेंद्र सिंह

गंगा के साफ़ स्वच्छ होने को लेकर भाजपा द्वारा किए जा रहे दावों को ख़ारिज करते जलपुरुष के नाम से पूरी दुनियां में जाने जाते राजेन्द्र सिंह..पढ़े यह रिपोर्ट।

गंगा जी के साथ मोदी सरकार ने किया धोखा,पहले से औऱ मैली हो गई हैं-जलपुरुष राजेंद्र सिंह
फोटो साभार गूगल

युगान्तर प्रवाह डेस्क: प्रियंका गांधी द्वारा गंगा यात्रा के दौरान प्रयागराज में गंगा पूजा करने के बाद उनके द्वारा गंगा के जल को भी हाँथ में लेकर पिया गया था।इसके बाद तमाम भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा था कि आज से पांच साल पहले प्रियंका ऐसा कर सकती थीं क्या?क्योंकि भाजपा नेताओं का ऐसा मानना है कि मोदी सरकार बनने के बाद गंगा को अविरल बनाने के लिए ख़ूब प्रयास किए गए हैं और उसी का नतीजा है कि अब पूरे देश मे गंगा स्वच्छ हो गईं हैं।

नदियों को साफ़,स्वच्छ,व अविरल बनाने के लिए कई सालों से संघर्ष कर रहे रेमन मैग्सेसे पुरुस्कार से सम्मानित जलपुरूष के नाम से विख्यात राजेन्द्र सिंह ने एक मीडिया वेबसाइट के लिए लिखे गए लेख में सरकार के दावों की पोल खोल दी है।

जलपुरुष राजेन्द्र सिंह द्वारा लिखा गया लेख...

पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में नरेंद्र मोदी ने कहा था,‘मैं गंगा का बेटा हूं,गंगा ने मुझे बुलाया है। गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए काम करूंगा। पांच साल बीत गये, लेकिन इस सरकार ने गंगा जी की निर्मलता-अविरलता हेतु कुछ भी काम नहीं किया है।जैसे गंगा जी पहले मैली थीं, अब उससे भी ज्यादा मैली हो गई हैं।अविरलता के लिए कहीं कुछ भी काम नहीं हुआ।बल्कि हिमालय के पांच प्रयागों को नष्ट करने के लिए हिमालय में बांध बना रहे हैं।
मोदी सरकार ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद बांधों का काम जारी रखा। अलकनंदा, मंदाकिनी की सहायक नदियां पिण्डर, धोलीगंगा व नंदाकिनी आदि पर बांध बन रहे हैं. स्मरण रहे गंगा जी अकेली भागीरथी नहीं थी। भागीरथी पर तो पिछली सरकार ने निर्माणधिन तीन बांधों लुहारी नागपाला, पालामनेरी व भैरूघाटी के  निर्माणाधीन कामों को रद्द कर दिया था।

इस सरकार को मंदाकिनी और अलकनंदा की सहायक नदियां पिण्डर, धोलीगंगा और मंदाकिनी पर बन रहे बांध रद्द करने हैं तभी गंगा जी अविरल बनेगी। उन्हें रद्द नहीं किया गया इसलिए इन्होंने पूर्णतः अविरलता को भूला दिया है।निर्मलता के नाम पर घाट बनाये।गंगा के स्वास्थ्य को ठीक करने का कोई भी काम सफलता से नहीं किया गया।
गंगा के मंत्री 2019 के चुनाव में कह रहे हैं कि 2020 मार्च तक गंगा को निर्मल बना देंगे। यह सफेद झूठ 2019 में वोट लेने के लिए बोला जा रहा है। उमा भारती ने इस पद पर रह कर कई बार घोषणाए की कि यदि अक्टूबर 2018 तक गंगा जी निर्मल नहीं हुई तो गंगा समाधि ले लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।अभी इस पद पर आशीन नितिन गडकरी भी वही बोल रहे हैं।कुछ वैसा ही है, जैसा नरेंद्र मोदी और उमा भारती ने बोला था।

25-26 मार्च को दो दिन से मीडिया में नितिन गडकरी का बयान सुनकर ठीक वैसा ही आभास हो रहा है।इस सरकार ने बड़ी कंपनियों के लिए सब कुछ कर दिया है।गंगा जी के लिए कुछ भी नहीं किया।सभी को सुनकर लगता है कि ये लोग भारत के ‘सत्यमेव जयते को झूठ मेव जयते’ में बदलने में सफल रहे हैं। जैसा कहा, वैसा कुछ भी नहीं किया है।
चुनाव प्रचार में गडकरी का बयान इस बार गंगा जी पर कारगर नहीं होगा, क्योंकि हमारी मां गंगा जी बहुत क्रोधित हैं।वे किसी को विजय बनाती हैं तो हराती भी हैं। गंगा जी को दिया गया वचन यदि पूरा होता तो दोबारा लाभ भी मिल जाता, लेकिन पहले ही मां गंगा धोखा खाए बैठी हैं।इसलिए इस बार झूठ का लाभ इस सरकार को नहीं मिलेगा।
प्रो.जीडी अग्रवाल जी (स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद जी) की आत्मा जीवित है।उनकी आत्मा रामजी के दरबार में जाकर गंगा को धोखा देने वालों को दण्डित कराएगी।यह वचन उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे अपने तीसरे पत्र में स्पष्टता से लिखा है।उनकी आत्मा की पुकार और गंगा जी को मिला धोखा अब इस सरकार को बहुत ही भारी पड़ेगा।

Tags:

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Related Posts

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर की सीडीपीओ को किया गया सस्पेंड ! आरोप प्रत्यारोप से जुड़ा है मामला Fatehpur News: फतेहपुर की सीडीपीओ को किया गया सस्पेंड ! आरोप प्रत्यारोप से जुड़ा है मामला
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में कार्यरत बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) शिखा चौधरी को शासन ने सस्पेंड...
आज का राशिफल 23 जनवरी 2025: जानिए इन राशियों के लिए कैसे रहेगा आज का राशिफल?
Fatehpur News: फतेहपुर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ ! विधायक ने जाति के बंधन को तोड़ किया समरसता भोज
Fatehpur News: फतेहपुर में गैंगस्टर हाजी रजा की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त ! सपा नेता पर दर्ज हैं 24 मुकदमें 
Adani Energy Fatehpur Bhadla: अदाणी एनर्जी ने हासिल किया 25,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयरों में दिखेगी तेजी
आज का राशिफल 22 जनवरी 2025: जानें कैसा रहेगा आपका दिन
Fatehpur News: फतेहपुर में छात्रा की मौत पर सीएम योगी ने जताया दुःख, दी आर्थिक सहायता ! 14 हैलेट में भर्ती

Follow Us