कानपुर में बवाल:कानपुर में दो समुदायों के बीच जबरदस्त पथराव औऱ हिंसक झड़प कई घायल
On
कानपुर में शुक्रवार दोपहर दो समुदाय के लोगों के बीच जबरदस्त हिसंक झड़प हो गई है.दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हो रही है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Kanpur Violence Today News
Kanpur News:कानपुर में परेड चौराहे पर शुक्रवार दोपहर दो समुदायों के बीच जबरदस्त पत्थररबाजी हो गई.दोनों पक्षों में गोलीबारी की भी सूचना है.पुलिस हालात को काबू करने का दावा कर रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में जुमे की नमाज़ के बाद लोग इकट्ठा हुए थे.इसी दौरान पथराव हो गया.

जोहर फैंस एसोसिएशन व अन्य मुस्लिम तंजीमों ने शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय से कारोबार बंद रखने की अपील की थी। इसका व्यापक असर देखने को मिला था.सुबह से ही चमनगंज, बेगनगंज, तलाक महल, कर्नलगंज, हीरामन पुरवा, दलेल पुरवा, मेस्टन रोड, बाबू पुरवा, रावतपुर व जाजमऊ में कहीं आंशिक तो कहीं पूर्ण बंदी दिखाई दी.
Tags:
Latest News
10 Dec 2025 21:26:41
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील परिसर में सीओ ऑफिस के करीब खड़ी बाइक दिनदहाड़े चोरी हो गई....
