दो प्रेमियों ने मिलकर की अपनी माशूका व उसके पति की हत्या..डबल मर्डर से जिले में सनसनी.!
अवैध सम्बन्धों के जाल में बुनी हुई त्रिकोणीय प्रेम कहानी का अंत बेहद ही खौफनाक तरीके से हुआ।कौशाम्बी में हुए दोहरे हत्याकांड पर पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
कौशाम्बी: एक महिला को शादी होने के कुछ दिनों बाद ही पड़ोस के एक युवक से प्यार हो जाता है, कुछ दिनों बाद महिला को अपने प्रेमी के दोस्त से भी प्यार हो जाता है अब महिला के दो दो लोगों के साथ अवैध सम्बन्ध हो जाते हैं।औऱ फ़िर एक दिन अचानक महिला और उसके पति को महिला के दोनों प्रेमी मिलकर मार डालते हैं।
यूपी के कौशाम्बी जिले में हुई इस ससनीखेज वारदात से पूरे जिले में हड़कम मच गया।डबल मर्डर से पूरे पुलिस महकमे में तूफान आ गया पुलिस ने बग़ैर देरी किए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिले के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के निजामपुर पुरैनी गांव के रहने वाले रामपाल की पत्नी का अपने ही गांव के रहने वाले श्रीकांत और उसके एक अन्य साथी से अवैध संबंध चल रहा था।इस अवैध संबंध की भनक जब महिला के पति रामपाल को लगी तो उसने इसका विरोध किया और अपनी पत्नी को डांट फाटकार भी लगाई लेक़िन महिला का अपने दोनों प्रेमियों के साथ अवैध संबंध लगातार चलता रहा और इसी बीच रामपाल की पत्नी अपने पहले प्रेमी श्रीकांत के साथ फ़रार हो गई और कई महीनों तक श्रीकांत के साथ रहने के बाद दोबारा अपने पति के पास वापस लौट आई थी।
बताया जाता है कि बीती रात रामपाल जब घर मे पत्नी के साथ मौजूद था उसी समय रामपाल की पत्नी के दोनो प्रेमी उसके घर पहुंचे और उसकी पत्नी को अपने साथ ले जाने लगे रामपाल ने जब इसका विरोध किया तो उसकी पत्नी के दोनो प्रेमियों ने रामपाल पर चाकुओं से हमला बोल दिया जिससे रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई।रामपाल को बचाने के लिए आगे आई उसकी पत्नी पर भी हमलावरों ने चाकू से कई वार कर दिए जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी।इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों प्रेमी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि महिला व उसके पति के दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है,एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।