
फतेहपुर:वारदात-नशेड़ी पति ने डंडों से पीट-पीटकर कर ले ली पत्नी की जान!
 
                                                 गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते शुक्रवार की रात एक नशेड़ी पति ने डंडों से पीट पीटकर अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया..पढ़े इस ससनीखेज वारदात की पूरी कहानी युगान्तर प्रवाह पर..
फ़तेहपुर: ये कहानी एक ऐसे पति की है,जो शराब के नशे में इस क़दर चूर था की उसने पति पत्नी के रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया आपको यक़ीन करना मुश्किल हो जाएगा कि कोई पति अपनी ही पत्नी को इस तरह बेहरमी से मार सकता है।

इस घटनाक्रम के बाद आरोपी अमरपाल ने और ज्यादा मारपीट अपनी पत्नी के साथ शुरू कर दी थी।बीती रात भी आरोपी अमरपाल शराब के नशे में धुत्त होकर अपने घर पहुंचा औऱ अपनी पत्नी से पैसों की मांग करने लगा,जिस पर पत्नी ने पैसे न होने का हवाला देते हुए इंकार कर दिया।इसके बाद आरोपी अमरपाल ने पास में ही पड़े हुए एक मोटे डंडे से पत्नी सविता को मारना शुरू कर दिया और तब तक मारता रहा जब तक सविता की जान नहीं निकल गई।
  मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अमरपाल दो बच्चों का पिता है।बड़ा बेटा लगभग 6 वर्ष का व छोटा बेटा लगभग 4 वर्ष का है।
युगान्तर प्रवाह को जानकारी देते हुए सीओ सिटी कपिल देव मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौक़े पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,साथ ही मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर उसके बहनोई अमरपाल के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
   
   
  