
Vikas Dubey News: खुशी दुबे की रिहाई के लिए आगे आए बीजेपी एमएलसी सीएम को लिखा पत्र
On
बिकरु कांड में गिरफ्तार हुई ख़ुशी दुबे की रिहाई के लिए बीजेपी एमएलसी उमेश द्विवेदी ने सीएम योगी समेत पार्टी के बड़े नेताओं को पत्र लिखा है। vikas dubey case amar dubey wife khushi dubey bjp mlc umesh dwivedi wrote a letter
Vikas dubey News: बिकरु कांड में गिरफ्तार हुई खुशी दुबे की रिहाई के माँग लंबे समय चल रही है।अब बीजेपी नेता भी इस मामले में आगे आए हैं।भाजपा एमएलसी उमेश द्विवेदी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर खुशी के रिहाई की माँग की है।

कौन है खुशी दुबे..

फ़िलहाल अस्पताल में भर्ती है ख़ुशी दुबे..
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ़िलहाल खुशी दुबे गम्भीर हालत में लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। 14 सितंबर 2020 को खुशी को बाराबंकी संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया था।वो करीब 9 महीने से वहां रह रही है।इसी बीच शनिवार की शाम अचानक खुशी की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे बाराबंकी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।खुशी के सीने में तेज दर्द और मुंह से खून निकल रहा था।उसकी हालत काफी नाजुक थी जिसके चलते उसे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Tags:
Latest News
04 Jan 2026 09:29:56
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मुख्य डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के नाम पर 2,500 रुपये की रिश्वत लेने...
