उन्नाव केस:ट्रक चालक और खलासी का नार्को टेस्ट कराएगी जांच टीम..सीबीआई कोर्ट ने दी मंजूरी!
उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट मामले में जेल में बन्द आरोपी ट्रक ड्राइवर व खलासी का नार्को टेस्ट होगा...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
लखनऊ:उन्नाव रेप पीड़िता के कार एक्सीडेंट मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम की पूछताछ लगातार आरोपी ट्रक चालक,खलासी और ट्रक मालिक से जारी है।हालांकि सीबीआई को एक्सीडेंट मामले अब तक किसी भी तरह के ठोस सबूत हाँथ नहीं लगे हैं।जिससे यह पता चल सके कि पीड़िता का एक्सीडेंट जानबूझकर जान लेने के इरादे से किसी ने कराया है।
अब जांच टीम ने ट्रक चालक और खलासी का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति सीबीआई कोर्ट से मांगी है जिसकी अनुमति कोर्ट ने दे दी है।
ये भी पढ़े-उन्नाव केस:विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर नाबालिक से रेप और अपरहण के मामले में आरोप तय!
आपको बता दे कि रेप पीड़िता के कार एक्सीडेंट में पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि पीड़िता और उसके साथ कार में बैठे वकील बुरी तरह घायल हो गए थे।दोनों का इलाज इस वक्त दिल्ली के एम्म्स में जारी है जहाँ दोनों की हालत गम्भीर बनी हुई है।