उन्नाव:रेप पीड़िता को पाँच आरोपियों ने मिलकर जिंदा जलाया..हालत गम्भीर..!
उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र अंर्तगत गुरुवार सुबह एक रेप पीड़िता को जिंदा जलाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है...पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
उन्नाव:हैदराबाद में महिला डॉक्टर की गैंगरेप के बाद जिंदा जलाकर मार डालने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उन्नाव से फिर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई हैं।यहां रेप पीड़ित एक महिला को पेट्रोल डालकर ज़िंदा जला दिया गया और अब गंभीर हालत में अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है। वारदात उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र अंर्तगत एक गांव की है। पुलिस को आशंका है कि वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपी वही हैं जिन्होंने महिला के साथ कुछ महीने पहले रेप किया था। फिलहाल महिला ने 5 लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं जिनमें से पुलिस ने तीन को पकड़ लिया है।
ये भी पढ़े-हैवानियत-छः साल की मासूम का रेप करने के बाद दरिंदे ने घोट दिया गला..आँखे बाहर निकलीं..!
आपको बता दे कि कुछ महीनों पहले ही युवती के साथ रेप हुआ था। इस मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।जो फिलहाल जमानत पर रिहा थे। गुरुवार सुबह युवती खेतों की तरफ़ जा रही थी।तभी गांव के बाहर खेत में दोनों आरोपी व उसके तीन साथियों ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
उन्नाव के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।दो आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बना दी गई हैं।पीड़ता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।