यूपी:जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश..पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किए 25 युवतियों सहित 10 युवक!
यूपी के नोयडा में पुलिस ने स्पा सेंटरों में छापेमारी कर बड़ी संख्या में युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
नोएडा: अवैध तरीक़े से जिस्म फ़रोशी का धंधा करने वाले कई युवक युवतियों के पुलिस के चंगुल में आने के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है।मामला यूपी के नोएडा का है जहाँ रविवार देर रात एक इलाके से पुलिस ने कई स्पा सेंटरों में छापेमारी की।छापेमारी से स्पा सेंटरों में हड़कम मच गया इस छापेमारी के दौरान पुलिस के हाँथ क़रीब 25 युवतियां व 10 युवक मिले इसमें से कई युवक व युवतियां कमरों में आपत्तिजनक हालत में थे।साथ ही सेंटर से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:शहर में चल रहे सेक्स रैकेट को पुलिस ने पकड़ा..कई युवक युवतियां गिरफ्तार!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला नोएडा के सेक्टर 18 का है।बताया जा रहा है कि इस इलाके में पुलिस को काफ़ी दिनों से स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियों को सूचनाएं मिल रही थीं जिसके बाद एसएसपी ने एक टीम का गठन कर छापेमारी कराई। कार्रवाई से पहले नोएडा पुलिस के एसएसपी ने एक स्पेशल टीम गठित की और सेक्टर 18 में चल रहे कई सेंटरों में छापेमारी की।छापेमारी के दौरान कई लोग आपत्तिजनक हालत में मिले।इसके बाद नोएडा पुलिस द्वारा कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया।
क्याहोतेहैंस्पासेंटर.?
स्पा सेंटर मसाज पार्लर का ही एक रूप है लेकिन स्पा सेंटरों में पुरुषों की मसाज करने के लिए महिलाएं होती हैं।बड़े शहरों से शुरू हुआ यह कारोबार धीरे धीरे मध्यम शहरों की ओर भी तेजी से बढ़ रहा है।दिल्ली नोएडा में तो स्पा सेंटरों की भरमार है।
साथ ही ज्यादातर स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर अवैध तरीक़े से जिश्मफ़रोशी का भी धंधा होता है।
एक मीडिया वेबसाइट की माने तो दिल्ली और उसके आस पास के जुड़े शहरों में हर रोज स्पा सेंटरों में क़रीब 10 करोड़ के ऊपर का व्यवसाय होता है।