UP:कोरोना संदिग्ध को लेने पहुंची डॉक्टरों और पुलिस की टीम पर उपद्रवियों ने किया तगड़ा हमला..डॉक्टर की हालत गम्भीर..!
यूपी के मुरादाबाद ज़िले में डॉक्टरों और पुलिस की टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया है।जिसमें मेडिकल टीम के कई लोगों को बुरी तरह चोंटे आई हैं..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
मुरादाबाद:सरकारें लगातार कोरोना महामारी को रोकने के लिए भरसक प्रयास में जुटी हुईं हैं।पर कुछ लोगों ने नीचता की सारी हदें पार कर दी हैं।मेडिकल टीमों पर पथराव, पुलिस टीम के ऊपर हमला लगातार जारी है।ताज़ा मामला यूपी के मुरादाबाद ज़िले का है।health department and police team attacked in muradabad
जानकारी के अनुसार ज़िले के नागफ़नी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा इलाके में रहने वाले एक मुस्लिम युवक की बीते दिनों कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी।युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने उसके परिवार को क्वारण्टाइन कर दिया था।इस बीच बुधवार को कोरोना संक्रमण से जान गवाने वाले युवक को भी बुख़ार आ गया तो मेडिकल की टीम उसको जांच के लिए ले जाने के लिए नवाबपुरा इलाक़े में पहुंची थी।
ये भी पढ़े-लॉकडाउन-2:फतेहपुर में लागू हो गए हैं ये नियम..डीएम-एसपी ने जारी किए दिशा निर्देश..!
लेकिन वहां देखते ही देखते मोहल्ले के लोग इकट्ठा होने शुरू हो गए और उन्होंने मेडिकल टीम पर हमला बोल दिया।मौक़े पर पुलिस फोर्स कम था तो पुलिस के जवान भी वहाँ से जान बचाकर भागने लगे।बताया जा रहा है कि एक डॉक्टर को उपद्रवियों ने बंधक भी बना लिया था।पुलिस ने कंट्रोल रूम में हमले की सूचना दी।जिसके बाद मौक़े पर भारी पुलिस बल के साथ डीएम एसपी पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ा।उपद्रवियों के इस हमले में डॉक्टर एचसी मिश्रा सहित टीम के कई लोगों को गम्भीर चोंटे आईं हैं।
पुलिस ने हमला करने वाले दस उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने सभी आरोपियों के विरुद्ध NSA के तहत सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
आपको बता दे कि मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण की वजह से दो लोगों की मौत हो जाने के बाद से जिला प्रशासन लगातार हॉटस्पॉट चिन्हित कर रहा है।
इसी मामले पर ट्वीट करते हुए वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने लिखा है कि-"#Jamat के लोगों ने आज फिर अपने जाहिल होने का सबूत दे दिया। मुरादाबाद में एक जमाती की मौत हो गई। जब पुलिस और डॉक्टर की टीम परिवार को #Quarantine कराने गयी तो लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। एम्बुलेंस को तोड़ा गया और देवदूत डॉक्टर को लहूलूहान कर दिया। #TabligiJamaat".