
Badan Singh Baddo:यूपी के एक औऱ माफिया पर योगी सरकार ने कसा शिंकजा,चल रहा है बुलडोजर
On
लम्बे समय से फ़रार चल रहा ढ़ाई लाख का इनामिया बदन सिंह बद्दो(badan singh baddo)की मेरठ स्थिति बिल्डिंगों में प्रशासन ने बुलडोजर चलवा गिराने का काम शुरू कर दिया है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर.
मेरठ:माफियाओं के विरुद्ध योगी सरकार की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।यूपी के बड़े बड़े माफियाओं पर शिंकजा कस चुकी योगी सरकार के निशाने पर अब ढाई लाख का इनामिया बदन सिंह बद्दो(badan singh baddi)आ गया है।यह लम्बे समय से फ़रार है।यूपी पुलिस की तलाश में जुटी हुई है।पुलिस ने पहले कुर्की की कार्यवाही की थी लेक़िन हाज़िर न होने के चलते अब उसकी मेरठ के पँजाबीपुरा स्थिति बिल्डिंग के गिराने का काम शुरु हो गया है।

बता दें कि योगी सरकार लगातार माफियाओं के ऊपर कार्यवाही करने में जुटी हुई है।अतीक अहमद,अंसारी बंधुओ औऱ उनके सहयोगियों की ग़लत तरीक़े से सम्पति अर्जित कर बनाई गई कई इमारतों को पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है।अब बदन सिंह बद्दो के विरुद्ध कार्यवाही शुरू हुई है।
Tags:
Related Posts
Latest News
14 Nov 2025 23:25:10
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एटीएफ की कार्रवाई के बाद खनन माफिया, पुलिस और अफसरों की सांठगांठ उजागर हो रही...
