Kanpur Piyush Jain Arrested:कानपुर के पीयूष जैन गिरफ्तार अब तक बरामद हो चुकी है 257 करोड़ की नगदी

On
इत्र कारोबारी पीयूष जैन को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है.अब तक पीयूष के घर से 257 करोड़ की नगदी और ज्वेलरी बरामद की जा चुकी है.इस पूरी कार्यवाई को जीएसटी इंटेलिजेंस ने अंजाम दिया है. Piyush Jain Arrested In Kanpur kanpur Piyush Jain Latest News
Kanpur Piyush Jain Arrested:कानपुर के व्यापारी पीयूष जैन रविवार देर रात गिरफ्तार हो गए हैं.पीयूष के गिरफ्तारी की पुष्टि हो गई है.
जीएसटी इंटेलिजेंस ने कार्यवाई को अंजाम दिया है. पीयूष के घर और इसके ठिकानों से अब तक एजेंसियों ने 257 करोड़ की नगदी और ज्वेलरी बरामद की है.जैन को टैक्स चोरी के आरोप में सीजीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है. Piyush Jain Arrested in kanpur

यूपी में जीएसटी की छापेमारी में पहली बार इतनी बड़ी दौलत मिली थी, जिसे देखकर अधिकारी भी भौंचक रह गए थे. इन नोटों की गिनती के लिए करेंसी काउंटिंग मशीनें मंगाई गई थीं. नोटों को बक्से में भरकर रखा गया और उन्हें फिर सील करने की कवायद पिछले कुछ दिनों से चल रही थी. ये केस जीएसटी चोरी और अघोषित संपत्ति से भी जुड़ा है.
Tags:
Latest News
16 Sep 2025 17:38:27
उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर...