यूपी:ट्रक की डबल डेकर बस से सीधी टक्कर..जिंदा जले बहुत बड़ी संख्या में लोग..!
On
यूपी के कन्नौज से ज़िले में शुक्रवार देर रात एक बहुत बुरा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
कन्नौज:शुक्रवार देर रात यूपी का कन्नौज जिला एक भयंकर दर्दनाक सड़क हादसे से सहम उठा।जानकारी के अनुसार कन्नौज के छिबरामऊ के पास ट्रक और स्लीपर बस (डबल डेकर बस) के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हुई। टक्कर लगते ही दोनों गाड़ियों में आग लग गई। कुछ ही देर में दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी और आग का गोला बन गई। हादसे में स्लीपर कोच बस में सवार कई यात्रियों की आग में जलकर मौत होने की आशंका है।(kannauj bus haadsa)

रिपोर्ट्स के अनुसार बस में क़रीब 50 लोग सवार थे।बस पूरी तरह से जल चुकी है।अब तक इस हादसे में 15 से ज्यादा मौतें होने की सूचना है।मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।ज़िले के सभी उच्चाधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं।बताया जा रहा है मरने वालों की संख्या में अभी बढ़ोतरी हो सकती है।
Tags:
Latest News
09 Jan 2026 00:19:39
फतेहपुर जिले में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. बीते एक साल में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी सामने आई...
