फतेहपुर:नाबालिग लड़की को ग़ायब करने वाले आरोपियों को बचाने में जुटी थाना पुलिस..पीड़ित भाई ने एसपी से लगाई गुहार..!
यूपी के फतेहपुर ज़िले में पुलिस की कार्यशैली पर गम्भीर आरोप लगें हैं..पीड़ित ने बुधवार को एसपी के समक्ष प्रस्तुत हो न्याय की गुहार लगाई है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:क़रीब एक महीना बीतने को है,लेक़िन पुलिस घर से ग़ायब हुई एक नाबालिग लड़की और ग़ायब करने वाले मुख्य आरोपी व उसके सहयोगियों को पकड़ नहीं पाई है।मामला किशनपुर थाना क्षेत्र का है।किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव के रहने वाले पीड़ित भाई ने बुधवार को एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए किशनपुर थाना पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित भाई ने बताया कि बीते माह की 11 तारीख़ की रात्रि उसकी 16 वर्षीय बहन को योजनाबद्ध तरीक़े से बहला फुसलाकर गाँव का ही रहने वाला नीरज कुमार पुत्र मिठाईलाल ले गया।इस काम में उसके भाई अमृत लाल, पिता मिठाई लाल और माँ का भी पूरा सहयोग है।पीड़ित ने बताया कि उसकी नाबालिग बहन घर से 50 हज़ार रुपए नगद और जेवरात भी अपने साथ ले गई है।उसने बताया कि इस मामले की लिखित शिकायत उसने थाने में की थी।पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर घर भेज दिया।पुलिस मुख्य आरोपी की माँ और पिता को पकड़कर थाने भी लाई लेक़िन बाद में दबाव में आकर छोड़ दिया।भाई ने थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़े-कानपुर कांड:विकास के विनाश की ख़बर जल्द आ सकती है,मिल गई है लोकेशन-सूत्र.!
इस मामले में किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया कि आरोपी नीरज कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।लड़की और आरोपी की तलाश जारी है।जल्द ही आरोपी को लड़की सहित पकड़ लिया जाएगा।लड़की के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।