UP:फतेहपुर में चाय पीने के बाद एक ही परिवार के 6 लोगों की हालत बिगड़ी..अस्पताल में भर्ती.!
यूपी के फतेहपुर में चाय पीने के बाद एक ही परिवार के 6 लोगों की तबियत ख़राब हो गई है..सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:चाय पीने के बाद अचानक घर के 6 लोगों की तबियत बिगड़ गई।सभी को उल्टी, चक्कर आना और पेट मे जलन की शिकायत हुई।तबियत बिगड़ जाने के बाद घर के अन्य परिजन आनन फानन में सभी को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे जहाँ उनका इलाज़ जारी है।
ये भी पढ़ें-फतेहपुर:सार्वजनिक स्थलों पर नहीं स्थापित होंगी दुर्गा प्रतिमाएं.!
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क़स्बे के रहने वाले मोहम्मद वक़ील(50) और उनके घर के सदस्यों ने घर में बनी चाय पी, चाय पीने के बाद ही सभी की हालत बिगड़ने लगी, पेट मे जलन, उल्टी औऱ बेहोशी छाने लगी।आनन फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Fatehpur news
जिन लोगों की तबियत ख़राब हुई है उनमें वकील (50), वक़ील का बड़ा बेटा शानू (23), छोटा बेटा आरिफ़ (17), पच्चीस साल की बिटिया, भाँजी आफरीन, और पांच साल की एक नातिन।इन सभी ने घर में बनी चाय पी थी जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ गई।Fatehpur gazipur news
बीमार हुए शानू ने बताया कि घर के लोग धान काटने के लिए जंगल जाने वाले थे, इसके पहले उन्होंने चाय पी।चाय पीने के बाद जब जंगल पहुँचे तो वहां पेट मे दर्द, जलन और बेहोशी छाने लगी।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि चाय पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ी है।प्राथमिक उपचार कर सभी को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।