UP:प्रेमियों की क़ब्रगाह बनता जा रहा है फतेहपुर..इस बार देशी कट्टे की गोली से हुई दोनों की मौत..!
ज़िले में एक के बाद एक हो रही सनसनीखेज वारदातों से पूरा पुलिस महकमा हिल गया है..मंगलवार तड़के एक प्रेमी युगल के रक्त रंजित शव मिलने से हड़कम्प मच गया है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले में एक बाद एक लगातार दो दिन से हो रही सनसनीखेज वारदातों से पूरे ज़िले में हड़कम्प मच गया है।सोमवार को ज़िले के मलवां थाना क्षेत्र अन्तर्गत प्रेमी प्रेमिका के पेड़ से लटके हुए मिले शवों का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि मंगलवार भोर पहर गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी और उसकी प्रेमिका का खून से लथपथ शव एक घर से बरामद हुआ।शव के पास ही पुलिस को एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है। fatehpur lover couple death news
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में कच्ची उम्र का प्यार परवान चढ़ने के पहले ही दम तोड़ गया..दोनों की मौत..!
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह चौकी अन्तर्गत एक गाँव में रहने वाले 23 वर्षीय युवक का गाँव की ही एक 18 वर्षीय युवती से प्रेम हो गया था।दोनों अलग अलग जाति से थे।
बताया जा रहा है कि जब लड़की के घर वालों को इस रिश्ते के बारे में पता चला था वह काफ़ी नाराज हुए और दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी।लेक़िन एक दूसरे के प्रेम में बंध चुके प्रेमी युगल छुप छुपकर एक दूसरे से मिलते रहे।आज सुबह दोनों के शव पुलिस ने प्रेमी के पुराने मकान(जिसमें भूसा आदि भरा हुआ था) वहाँ से बरामद किया है।दोनों की मौत गोली लगने से हुई है।घटना के बाद से गाँव में सनसनी फैली हुई है।कई लोग दबी ज़बान दोनों की हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं।
गाजीपुर थाना अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि मंगलवार भोर पहर डायल 112 में मृतक लड़की के भाई ने सूचना दी कि उसके घर के बगल में स्थित एक घर के भीतर से गोली चलने की आवाज़ आई है।इस सूचना पर मौक़े पर पुलिस पहुंची।प्रथम दृष्टया आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है।लड़का और लड़की प्रेमी प्रेमिका थे।दोनों के घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।इसी से छुब्ध होकर दोनों ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना पर मौक़े पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा सहित फॉरेंसिक की टीम पहुंची है।फॉरेंसिक टीम ने ब्लड के सैम्पल और फिंगरप्रिंट उठाए हैं।शवों को पुलिस ने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।