
lockdown:फतेहपुर से पिकअप में सब्जी लेकर मंडी जा रहे किसान सड़क हादसे का शिकार..एक की मौत,आठ घायल..!
शनिवार सुबह यूपी के रायबरेली ज़िले में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया..जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई..जबकि आधा दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:शनिवार सुबह जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सेमरपहा के नज़दीक फतेहपुर लखनऊ रोड पर एक भयंकर सड़क हादसा हो गया।हादसे में एक व्यक्ति की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए।घायलों में चार की हालत गम्भीर बताई जा रही है।जिनको लालगंज सीएससी से जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया गया है, जहाँ सभी घायलों का इलाज़ चल रहा है।

जानकारी के अनुसार फतेहपुर ज़िले के थरियांव थाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ सब्जी किसान पिकअप में सब्जी भरकर लालगंज मंडी बेचने जा रहे थे।लेकिन जैसे ही पिकअप लालगंज से कुछ किलोमीटर पहले सेमरपहा गाँव के नजदीक पहुँचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया।पिकअप पलटने से उसमें सवार क़रीब आठ दब गए।जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई।fatehpur road accident
ये भी पढ़े-UP:बिरियानी बेचने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव..मचा हड़कम्प..लॉकडाउन में भी बेच रहा था..!

