फ़तेहपुर:वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों में संघर्ष..कई युवकों पर दर्ज हुई एफआईआर..पांच युवक भेजे गए जेल..ऋषभ ने सुनाई आप बीती.!

फ़तेहपुर की आईटीआई रोड में मंगलवार को दो गुटों में हुए आपसी संघर्ष और एक युवक को अगवाकर की गई लूट के चलते बुधवार को पांच युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...

फ़तेहपुर:वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों में संघर्ष..कई युवकों पर दर्ज हुई एफआईआर..पांच युवक भेजे गए जेल..ऋषभ ने सुनाई आप बीती.!

फ़तेहपुर: बॉलीवुड की फिल्मों में अक्सर आपने देखा होगा कि विलन शहरों में अपने इलाके बांट लेते हैं और उस इलाके में दूसरे इलाके का "भाई" प्रवेश नहीं कर सकता है। 

यह भी पढ़े:फतेहपुर:दर्दनाक मुक़ाम पर ख़त्म हो गई आज एक और प्रेम कहानी!दोंनो के मुँह से झाग निकल रहा था।

अक्सर जो फिल्मों में फिल्माया जाता है वो कहीं न कहीं लोगों की सामान्य जिंदगी से भी जुड़ा होता है। और इसी आधार पर अक्सर फ़िल्मांकन किया जाता है। बताया जाता है कि अब लगभग हर शहरों में रशूखदार दबंग लोगों ने अपने इलाके बांट रखें हैं।और उन इलाकों में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। अगर किसी ने दूसरे के इलाके में घुसकर अपनी ऐठबाजी दिखाई तो उसका अंजाम बहुत ही गम्भीर होता है। 

ऐसा ही एक मंजर फतेहपुर जिले में भी देखने को मिला जहां रेलवे के ओवरब्रिज को ही कारगिल की सीमा रेखा बनाकर अपना-अपना खूंटा गाड़ दिया गया। मंगलवार शाम आईटीआई रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाते समय पहले मैं के चक्कर में दो गुट आपस में भीड़ गए। और उसके बाद दोनों ही ओर से मारपीट की गई। गाड़ियां तोड़ी गई और बवाल किया गया। घायलावस्था में एक पक्ष सदर अस्पताल पहुँचा।

Read More: Accident In UP: यूपी विधानसभा विशेष सचिव बृजभूषण दुबे की सड़क हादसे में मौत ! अयोध्या में हुआ हादसा

कोतवाली में किसकी दी गई तहरीर और किसने कराई काउण्टर एफआईआर...

Read More: MP News: एमपी के सिंगरौली में भाजपा नेता की धमकी ! ASI ने थाने के अंदर फाड़ दी वर्दी, वीडियो वायरल

राजवर्धन सिंह ने तहरीर में बताया है कि वह अपने बुआ के लड़के अखंड के साथ आईटीआई रोड पर खड़ा था तभी सफेद स्कॉर्पियो और 4 बाइकों में सवार कुछ लोगों घेर लिया और उसका अपहरण करने की नियत से गाड़ी में उठा ले जाने लगे तो राजवर्धन ने मौरंग कारोबारी संतोष द्विवेदी के बेटे वैभव और उसके साथी मनीष बन्ना,विकास पहलवान, महेंद्र मौर्य,छोटू खान ,अभय राज तिवारी,धर्मेंद्र का विरोध किया तो उन लोगों ने हॉकी रॉड और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया और मेरे भाई के सर पर वार कर दिया। शोर मचाने पर वो लोग वहां से भागे तब राहगीर अभिषेक शुक्ला और टोनी सिंह ने हमको अस्पताल पहुंचाया।

Read More: UP Sambhal News In Hindi: यूपी के संभल में भारी बवाल, लाठीचार्ज ! जामा मस्जिद सर्वे के लिए पहुंची थी टीम

यह भी पढ़े:फतेहपुर:बेहटा बवाल-किसने लिखी बवाल की पटकथा.?ढाई दशक बाद फ़िर से बेहटा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश.!

वहीं मौरंग कारोबारी संतोष द्विवेदी ने अपनी काउण्टर एफआईआर लिखाई जिसमें  बताया गया कि उनका बेटा वैभव द्विवेदी और धर्मराज मिश्रा विकास सिंह आईटीआई रोड सब्जी लेने गए थे तभी  अभिषेक शुक्ला राजवर्धन सिंह अखंड प्रताप सिंह हेमंत यादव उत्कर्ष श्रीवास्तव अनंतमान सिंह व तीन अज्ञात लोगों ने मारपीट की लूट की और स्कार्पियो गाड़ी तोड़ी। राहगीर मनीष बीच बचाव करने लगा था तो उन लोगों ने उसकी गाड़ी तोड़ डाली।किसी तरह से ये लोग जान बचाकर भागे हैं।

दोनों ओर की एफआईआर में 17 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा...

दोनों ओर की एफआईआर में कुल मिलाकर 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें से कुछ लोग अज्ञात हैं। राजवर्धन की तहरीर पर आईपीसी की इन धाराओं पर 147,148,342,392,323,504,506 मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं संतोष द्विवेदी द्वारा लिखाई गई एफआईआर में आईपीसी की इन धाराओं पर 147,323,427,504,506,392, मुकदमा दर्ज किया गया।

बुधवार को पांच युवकों को भेजा गया जेल...

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
1-मनीष सिंह उर्फ बन्ना पुत्र संतोष सिंह निवासी नियर खेलदार पुरानी तहसील थाना कोतवाली 2 अभयराज तिवारी  पुत्र गणेश शंकर तिवारी निवासी कलेक्ट्रेटगंज थाना कोतवाली 3. वैभव द्विवेदी पुत्र संतोष कुमार द्विवेदी निवासी राधानगर थाना कोतवाली 4.विकास सिंह पुत्र बसंत सिंह 5. महेन्द्र मौर्या पुत्र शिवसरऩ मौर्या निवासी गौतम नगर 

बीटीसी के छात्र ऋषभ शुक्ला ने सुनाई आप बीती...

दो गुटों की लड़ाई में बीटीसी के छात्र ऋषभ पर निकली भड़ास पहले अगवा किया गया फिर अधमरा कर छोड़ दिया गया। ऋषभ ने युगान्तर प्रवाह को बताया कि वो उस दिन बांदा गया था शाह से वह अपनी बुलेट से आ रहा था तो राधानगर में कुछ लोगों ने उसको जबर्दस्ती रोककर अपनी चार पहिया वाहन में ले गए उसके साथ लूट की और उसको अधमरा करके रोड पर फेंक दिया गया। ऋषभ ने कहा कि यह सारी घटना की ऑडियो रिकार्डिंग उसके पास हैं। बातचीत के दौरान उसने वैभव द्विवेदी सहित उसके कई साथियों के नाम बताए।

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल...

पुलिस की कार्यशैली पर उस वक्त प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया जब पुलिस ने लगभग सामान धाराओं में लिखे गए मुकदमे में केवल एक पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि राजवर्धन और कुछ अन्य अभी अस्पताल में भर्ती हैं इसलिए उनको बाद में पकड़ा जाएगा।

Tags:

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP News: यूपी के कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई ! 12 अधिकारियों के विरुद्ध शासन को भेजी रिपोर्ट UP News: यूपी के कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई ! 12 अधिकारियों के विरुद्ध शासन को भेजी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (moradabad) कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह (IAS Aunjaneya Kumar Singh) ने मंडल के 12 अधिकारियों...
Fatehpur News: फतेहपुर के मेडिकल कॉलेज में आईं दरारें ! अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना
Who Is Siyaram Baba: कौन थे सियाराम बाबा जिन्हें कलयुग का हनुमान कहा गया ! एक लंगोट में काट दिया जीवन
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में NGT के मानकों के विपरीत हो रहा अवैध खनन, डीएम से शिकायत
DIOS Transfer List Today: यूपी के शिक्षा विभाग में ताबड़तोड़ तबादले ! 29 इधर से उधर,13 को प्रमोशन
UP News: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का एक्शन ! CMO सस्पेंड, फतेहपुर सहित कई डॉक्टरों पर गिरी गाज
Jagdeep Dhankhar: 72 साल के इतिहास में पहली बार राज्यसभा के सभापति पर अविश्वास प्रस्ताव

Follow Us