फतेहपुर:अवैध खनन में पुलिस का संरक्षण कैसे प्राप्त करें..थाने में तैनात सिपाही ने खुद बताया.. वायरल हुए ऑडियो से मचा हड़कम्प.!
फतेहपुर में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।वायरल ऑडियो में एक थाने में तैनात सिपाही एक ट्रैक्टर चालक से अवैध खनन की बातचीत कर रहा है...पूरी खबर विस्तार से जाने युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:अवैध बालू खनन को लेकर बदनाम जिलों की सूची में टॉप पर रहने वाले फतेहपुर में किस तरह से इस गोरखधंधे में पुलिस की भूमिका रहती है।इसका पूरा खुलासा वायरल हुए एक ऑडियो ने कर दिया है। (Fatehpur News illegal mining )
क्या है पूरा मामला..?
दरअसल चांदपुर थाने में तैनात एक सिपाही का मोरम ढोने वाले एक ट्रैक्टर चालक से बातचीत करने का एक ऑडियो वायरल हुआ है।वायरल हुए ऑडियो (Audio viral) में सिपाही बताता है कि वह एसओ का खासमखास है और यदि उससे मिलकर सिस्टम सेट नहीं किया तो मोरम का कारोबार नहीं कर पाओगे।इतना ही नहीं सिपाही केंद्रीय मंत्री व जिले की सांसद का नाम लेते हुए एक व्यक्ति को उनका भतीजा बताता है और कहता है कि यह सब काम केंद्रीय मंत्री के कथित भतीजे ही देखते हैं।और सिपाही ट्रैक्टर चालक को उस भतीजे से भी मिलवाने की बात करता है।क़रीब 6 मिनट के इस वायरल ऑडियो से पुलिस की भी अच्छी खासी छीछालेदर हो गई है।(आप पूरा वायरल ऑडियो खबर की शुरुआत में सुन सकते हैं)
ये भी पढ़े-फतेहपुर:अवैध वसूली करते कैमरे में कैद हुए दो कांस्टेबल..एसपी ने किया निलंबित.!
आपको बता दे कि चांदपुर (Chandpur)नाक्षेत्र के रिठवां मजरे धाना गांव स्थित यमुना तराई में मौरंग के अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम बिंदकी ने छापा मारा था। एसडीएम ने मौके से जेसीबी व ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए एक को गिरफ्तार किया था।व कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।जिसके बाद मोरम ढुलाई करने वालों के बीच हडकम्प मच गया था।बताया जा रहा है कि इसी कार्यवाही के बाद ही सिपाही ने मोरम ढोने वालों से बातचीत कर पूरा मामला सेट किया और उसी में किसी एक के साथ हुई बातचीत का ये ऑडियो वायरल हो गया।
एसपी प्रशान्त वर्मा ने ऑडियो वायरल होने के बाद चांदपुर थाने में तैनात आरोपी सिपाही कैलाश चन्द्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।साथ ही पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं।
(युगान्तर प्रवाह वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।)