Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

फतेहपुर:मदरसे में आगजनी,बवाल औऱ तोड़फोड़..गौकसी की सूचना पर आक्रोशित हुए ग्रामीण!

फतेहपुर:मदरसे में आगजनी,बवाल औऱ तोड़फोड़..गौकसी की सूचना पर आक्रोशित हुए ग्रामीण!
मदरसे में तोड़फोड़

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार सुबह तगड़ा बवाल हो गया,गौकसी की सूचना के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने गांव के ही मदरसे में आग लगा दी..मौक़े पर डीएम एसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।

फतेहपुर:पुलिस की जरा सी लापरवाही आज एक बड़े बवाल का कारण बन सकती थी।गौकसी कि सूचना के बाद मंगलवार सुबह जिस तरह से आक्रोशित ग्रामीणों ने मदरसे को आग के हवाले कर जमकर तोड़फोड़ की उससे दो समुदायों के बीच किसी बड़े बवाल से इंकार नहीं किया जा सकता था लेक़िन बवाल की सूचना पर तत्काल बिंदकी सीओ अभिषेक तिवारी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच मदरसे की आग को काबू करा लोगों को शांत कराया।

क्यों हुआ बवाल..?

दरअसल बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गाँव मे सोमवार को एक मदरसे के पीछे ग्रामीणों को गौवंश के अवशेष मिलने के बाद पूरे गाँव मे आक्रोश फैल गया था और गाँव मे दो समुदायों के बीच भारी तनाव व्याप्त हो गया था जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गौवंश के अवशेषों को जमीन में दफना दिया था और तनाव को देखते हुए देर शाम तक पुलिस की एक टुकड़ी भी तैनात कर दी गई थी।

ये भी पढ़े-यूपी:बेख़ौफ़ बदमाशों ने की दिनदहाड़े विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष की हत्या..इलाके में भारी तनाव!

लेक़िन मंगलवार सुबह एक बार गौवंश मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया और लोगों ने मदरसे को आग के हवाले कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की लेक़िन गनीमत यह रही कि जब मदरसे में आगजनी हुई उस वक्त मदरसे के अंदर कोई मौजूद नहीं था।

पुलिस की लापरवाही बनी बवाल का कारण..!

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को हुई मदरसे में आगज़नी और तोड़फोड़ में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है।दरअसल मंगलवार को गौकसी की सूचना के बाद गाँव मे हुए बवाल की पटकथा सोमवार को ही लिख गई थी लेक़िन पुलिस की घोर उदासीनता का ही परिणाम है कि आज गाँव मे बवाल हो गया।सोमवार को गौवंश के अवशेष मिलने के बाद मौके तक पुलिस तो पहुंची लेकिन गौकसी के आरोपियों को पकड़ने में नाकामयाब रही इतना ही नहीं जब मंगलवार सुबह कथित तौर पर एक बार फिर से उसी मदरसे के पीछे ग्रामीणों को गौवंश के अवशेष मिलने की सूचना मिली तो आक्रोश भड़क गया और बेहटा के साथ साथ आस पास के गाँवो से भी लोग इकट्ठा हो गए और उसी आक्रोश के नतीजे में यह घटना हुई।

क्या कहा पुलिस ने.

मंगलवार को हुई मदरसे में आगजनी और बवाल के बाद युगान्तर प्रवाह को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी बिंदकी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मदरसे में आगजनी का प्रयास कुछ लोगो द्वारा किया गया है लेकिन पुलिस ने तत्काल मौक़े पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गाँव मे तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।साथ ही मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद हैं।फ़िलहाल मौक़े पर स्थित तनावपूर्ण लेक़िन नियंत्रण में है।

Tags:

Related Posts

Latest News

आज का राशिफल 9 नवंबर 2025: सिंह और मकर को बड़ा लाभ, कन्या-सिंह की चमकेगी किस्मत, तुला-मीन रहें सावधान आज का राशिफल 9 नवंबर 2025: सिंह और मकर को बड़ा लाभ, कन्या-सिंह की चमकेगी किस्मत, तुला-मीन रहें सावधान
आज 9 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है. सिंह और मकर राशि वालों...
UP News: क्या टल सकते हैं उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव? वज़ह कुछ ये बताई जा रही है, प्रशासनिक स्तर पर तेज हुई अटकलें
फतेहपुर में डीएपी खाद की किल्लत: समितियों में खाली गोदाम, प्राइवेट दुकानों पर 1800 में हो रही खुलेआम बिक्री
Fatehpur News: पत्नी और चार बेटियों की मौत का दोषी कोर्ट परिसर से हुआ फरार, फतेहपुर में मचा हड़कंप, कई टीमें तलाश में जुटीं
Fatehpur News: पत्नी और चार बेटियों की मौत के 5 साल बाद पिता को सजा, छोटे भाई की गवाही बनी सबूत, थर्रा उठा था जनपद
आज का राशिफल 8 नवंबर 2025: मेष से मीन तक खुलने वाले हैं किस्मत के दरवाजे, जानिए किसे मिलेगा धन, प्रेम और सफलता का वरदान
Gold-Silver Price Today: चार दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी में तेजी, जानें 7 नवंबर 2025 के ताज़ा भाव

Follow Us