UPTET:आंसर की देख लड़की ने उठाया यह ख़ौफ़नाक क़दम..फेल होने की थी आशंका..!
यूपी टेट की ऑफिसियल आंसर की बीते 14 जनवरी को जारी हो गई थी..लेक़िन वही आंसर की देख एक लड़की ने मौत को गले लगा लिया...पढ़े युगान्तर प्रवाह पर पूरी खबर...
क्राइम डेस्क:अक्सर कई बार अभ्यर्थी परीक्षाओ में फेल होने के चलते ऐसा कदम उठा लेते हैं।जो बहुत ही खतरनाक और भयावह होता है।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर-कंचो से शुरू हुआ विवाद..खूनी खेल में बदला..एक की मौत..!
ताज़ा मामला यूपी के इटावा ज़िले का है।जहां एक यूपी टेट की छात्रा ने फेल होने की आशंका पर फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।(up tet news)
जानकारी के अनुसार इकदिल थाना क्षेत्र के महानेपुर गांव में रीता(24) पुत्री कृष्ण मुरारी ने टीईटी में फेल होने से क्षुब्ध होकर फंदे से गला कसकर जान दे दी। घटना के समय परिवार के सभी लोग इटावा शहर में शादी में गए थे। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि परिजनों के अनुसार टीईटी में फेल हो जाने से युवती ने यह कदम उठाया।(etawah up tet news)
ये भी पढ़े-UP:देर रात घर लौट रहे बिजली विभाग के जेई की गोलीमार कर हत्या..!
आपको बता दे कि दो दिन पहले यूपी टेट(up tet) परीक्षा की ऑफिशियल आंसर की(answer key) आ चुकी है।इसी आंसर की को देख लड़की ने फेल होने की आशंका पर मौत को गले लगा लिया। (up tet 2019)
पुलिस ने बताया कि कृष्ण मुरारी की तीन साल पहले कैंसर की बीमारी से मौत हो चुकी है। घर में सावित्री देवी के साथ रीता के तीन छोटे भाई बहन रह रहे हैं। सबसे बड़ी गीता की बसरेहर में शादी हो चुकी है। बाकी भाई-बहन अविवाहित हैं। रीता से बड़ा भाई टिंकू गुड़गांव में पुताई का काम करता है। गत गुरुवार को रीता को छोड़कर सभी लोग इटावा एक शादी में शामिल होने के लिए चले गए थे।
(युगान्तर प्रवाह सभी छात्र छात्राओं से यह अपील करता है कि सभी को चाहिए कि असफलता को हंस कर स्वीकार करें।और पुनः तैयारी में लग जाए।क्यों कि जिंदगी से निराश होकर मौत चुन लेना किसी समस्या का समाधान नहीं है।)