बड़ी ख़बर:अपनी पत्नी का हत्यारा निकला न्यूज़ चैनल एंकर..साथ में काम करने वाली महिला से हो गए थे प्रेम सम्बंध.!
बीते 14 अक्टूबर को जनपद इटावा में न्यूज़ चैनल एंकर अजितेश मिश्रा की पत्नी की उसी के घर के अंदर हत्या हो गई थी..इस हत्याकांड गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
इटावा:बीते 14 अक्टूबर को ज़िले में हुए एक निजी न्यूज़ चैनल एंकर की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
क्या है पूरा मामला..
कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा बलसिंह मोहल्ला में गत सोमवार को रिटायर्ड प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्रा की पुत्र वधू दिव्या मिश्रा की घर के अंदर सिर पर प्रहार करके हत्या कर दी गई थी।जिस वक्त हत्या हुई, घर में दिव्या व उसकी बुजुर्ग ददिया सास मौजूद थीं। ससुर बाहर गए हुए थे।गुरुवार को एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने हत्या से जुड़ी कड़ियों को जोड़ते पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया।उन्होंने बताया कि खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया था। दिव्या के मोबाइल से मिले मैसेज और सर्विलांस से मिली लोकेशन के आधार पर पति अजितेश मिश्र जो कि नोयडा में एक निजी न्यूज़ चैनल पर एंकर के पद के पद पर कार्यरत हैं।हत्या का संदेह सबसे ज्यादा उसी पर था।
ये भी पढ़े-हमीरपुर:पति ने पत्नी का सिर धड़ से किया अलग करवाचौथ की हो रही थी पूजा..!
पुलिस टीम ने नोएडा जाकर उस न्यूज चैनल में भी छानबीन की जहाँ अजितेश काम करता था।इसके बाद कड़ियां जुड़ती चलीं गईं।एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में अजितेश मिश्रा ने बताया कि न्यूज चैनल में ही साथ काम करने वाली एक महिला से उसके संबंध की जानकारी दिव्या को हो गई थी। इसी वजह से पत्नी से झगड़ा होता रहता था।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:चिता में रखी लकड़ियां चली दनादन..दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट..वीडियो हुआ वायरल.!
इससे परेशान होकर उसने न्यूज चैनल में साथ काम करने वाले दोस्त अखिल कुमार सिंह से मिलकर पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली। साजिश के तहत 14 अक्तूबर को अजितेश ने अखिल को नया सिम व मोबाइल देकर बस से इटावा भेजा। चूंकि दिव्या शादी के बाद ग्रेटर नोएडा में पति के साथ रही। तभी से वह अखिल को भाई मानने लगी थी। अखिल भी ग्रेटर नोएडा के अजनारा हाउस में रहता है।
ये भी पढ़े-यूपी:अपने पिता के दोस्त का हत्यारा निकला बेटा..बीस साल पहले नहर किनारे लावारिस मिला था..!
एसएसपी ने बताया कि निखिल 14 अक्टूबर को दिव्या के घर पहुंचा और फिर उसके साथ बैठकर बातचीत करने लगा इसी बीच उसने मौका पाकर एक वजनी गुलदस्ते से सिर पर प्रहार कर दिव्या की हत्या कर दी।
इस मामले में पुलिस ने अजितेश मिश्रा उसकी प्रेमिका और दोस्त निखिल को गिरफ्तार कर लिया है।