यूपी में शोहदों ने ली अमेरिका में पढ़ने वाली टॉपर की जान..भारत सरकार से मिली थी करोड़ों की स्कालरशिप..!
यूपी में जंगलराज, गुंडाराज का ताजा मामला बुलंदशहर से सामने आया है..पढ़ें पूरा मामला युगान्तर प्रवाह पर..
![यूपी में शोहदों ने ली अमेरिका में पढ़ने वाली टॉपर की जान..भारत सरकार से मिली थी करोड़ों की स्कालरशिप..!](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2020-08/1597130443.jpg)
डेस्क:यूपी में गुंडे और अपराधियों के एनकाउंटर की खबरें लगातार आ रहीं हैं।लेक़िन बावजूद इसके क्राइम बेइंतहा बढ़ा हुआ है।विपक्ष अब यूपी में जंगलराज और गुंडाराज होने की बात कह रहा है।ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर से जुड़ा हुआ है।जहाँ की घटना से लोगों में रोष व्याप्त हो गया है।
क्या है पूरा मामला..
अमेरिका के बॉब्सन कालेज में भारत सरकार के खर्च पर पढ़ने वाली गौतमबुद्धनगर के दादरी की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी सोमवार को सड़क हादसे का शिकार हो गई जिसमें उसकी मौत हो गई।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुदीक्षा अपने चाचा के साथ बाइक से मामा के यहाँ औरंगाबाद जा रही थी।तभी सड़क हादसे में उसकी जान चली गई।
ये भी पढें-कोरोना:फतेहपुर में तेईस नए पाज़िटिव..कुल आँकड़ा 753..!
साथ में मौजूद चाचा का आरोप है कि जब वह बुलंदशहर औरांगबाद रोड पर चल रहे थे तभी बुलेट गाड़ी में सवार दो शोहदे उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे थे और सुदीक्षा के साथ चलती गाड़ी में छेड़छाड़ कर रहे थे, फिर आगे जाकर अचानक से बुलेट में ब्रेक लगा दिया जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी और होनहार छात्रा की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सुदीक्षा भाटी अमेरिका के बॉब्सन कालेज में स्टडी कर रही थी और छुट्टियों में घर आई हुई थी। 20 अगस्त को सुदीक्षा भाटी को अमेरिका वापस लौटना था।
ये भी पढ़ें-UP:प्रदेश भर में 111 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले..फतेहपुर से कपिलदेव व अभिषेक की विदाई..!
सुदीक्षा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में बुलंदशहर जिला में टॉप किया था।जिसके बाद भारत सरकार की तरफ से उन्हें क़रीब 3.80 करोड़ की स्कालरशिप मिली थी और उच्च शिक्षा के लिए वह अमेरिका में पढ़ रहीं थीं।
वहीं बुलंदशहर पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा, औरंगाबाद थाना पुलिस को एक सूचना मिली थी कि एक रोड ऐक्सिडेंट हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पता चला कि सुदीक्षा अपने भाई के साथ मामा के घर जा रही थी, वहां पर यह ऐक्सिडेंट हुआ। एसपी ने कहा कि भाई और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि सामने से एक बुलेट मोटरसाइकल जा रही थी। ट्रैफिक के कारण बुलेट मोटरसाइकल ने ब्रेक लिया, ब्रेक के कारण मोटरसाइकल भाई-बहन की गाड़ी से टकराई। टकराने के बाद लड़की की गिरने से दुखद मौत हो गई।