यूपी:सड़क हादसे का शिकार हुई कैबिनेट मंत्री के काफ़िले की गाड़ी..दो पुलिसकर्मी घायल..हालत गम्भीर.!
रविवार देर रात यूपी के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी के काफिले में चल रही पुलिस की स्कोर्ट गाड़ी हादसे का शिकार हो गई..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
भदोही:योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नन्द कुमार नंदी के साथ काफ़िले में चलने वाले वाली पुलिस की स्कोर्ट गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई।जिसके चलते स्कोर्ट में बैठे दो पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गए।
ये भी पढ़े-बड़ा हादसा-नाव पलटने से 10 से ज़्यादा लोगों की मौत..नाव में सवार थे आधा सैकड़ा लोग..!
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक रविवार देर रात भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र में हुए इस हादसे में पुलिस स्कोर्ट की गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई।जिसके चलते मंत्री की सुरक्षा में लगे स्कोर्ट में बैठे दो पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहाँ दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है।
ये भी पढ़े-यूपी:लोजपा नेता के बेटे की हमलावरों ने की पीट पीटकर हत्या..मां,बाप को भी किया मरणासन्न..!
नन्द गोपाल नंदी 2017 के विधानसभा चुनाव में इलाहाबाद दक्षिण सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर कैबिनेट मंत्री बने हैं।भाजपा में आने से पहले वह कांग्रेस और बसपा में भी रहकर चुके हैं।