UP:हमसफ़र एक्सप्रेस में आग लगने से मचा हड़कम्प.बोगियों से कूदे यात्री.!
यूपी के इटावा ज़िले में दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफ़र एक्सप्रेस में आग लग जाने से हड़कम्प मच गया..आनन फानन में ट्रेन को रोका गया..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
इटावा:दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफ़र ट्रेन की एक बोगी में आग लग जाने से हड़कम्प मच गया।आनन फानन में ट्रेन को इटावा स्टेशन से कुछ दूर पहले रोका गया।आरपीएफ और दमकल की टीम ने क़रीब 40 मिनट बाद आग पर काबू पाया।इसके बाद फिर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।हालांकि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।Hamsafar express train fire
जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन संख्या 02570 हमसफ़र एक्सप्रेस की एस-04 स्लीपर कोच में आग लगने की सूचना मिली थी।आनन फानन में ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन से पहले रोका गया। ट्रेन के रुकने के बाद यात्री ट्रेन से कूदकर रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए।इस घटना में मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों और जीआरपी ने आधा घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।फिर इसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकी।