Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Snakes Venom Demand: सांप के जहर की क्यों बढ़ रही है डिमांड ! आखिरकार नशेड़ी के शरीर में 3 से 4 सप्ताह तक कैसे रहता है इसका असर, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए

Snakes Venom Demand:  सांप के जहर की क्यों बढ़ रही है डिमांड ! आखिरकार नशेड़ी के शरीर में 3 से 4 सप्ताह तक कैसे रहता है इसका असर, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए
सांप के जहर का बड़ी पार्टियों में प्रयोग, image credit original source

सांपों के ज़हर से नशा

वर्तमान समय में युवाओं में नशे की लत (Drugs Addiction) इस कदर हावी है कि अक्सर रेव पार्टियों (Rave Parties) में सांप के जहर (Snakes Venom) की डिमांड काफी बढ़ चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक अब युवा सांपों के जहर को काफी पसंद करते हैं, क्योंकि इसका नशा कई हफ्तों (Many Weeks) तक रहता है इसी के चलते कई बार कुछ ऐसे सांप की तस्करी (Snakes Smuggling) करने वाले लोग भी पकड़े गए हैं जिनमें इस बात का खुलासा भी हो चुका है.

सांपों के ज़हर का नशा, युट्यूबर एल्विश यादव पर भी लगे आरोप

बिग बॉस विजेता युट्यूबर एलविश यादव (Elvish Yadav) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. उन पर सांपों के जहर (Snakes Poison) को इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगा है फिलहाल कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की रिमांड पर लेकर जेल भेज (Sent Jail) दिया है. बीते साल 3 नवंबर को उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज हुई थी जिसमें एल्विश यादव (Elvish Yadav) समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया गया था. 

दरअसल नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 के एक बैंकट हॉल से 9 सांप, पांच कोबरा और 20 सांप का जहरीला विष जप्त किया था पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में एल्विस यादव का नाम सामने आया था. इन सांप के जहर को नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है यही कारण है कि अक्सर रेव पार्टियों में सांप के जहर की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ जाती है. युवा इस नशे की चपेट में आ रहे हैं.

allegations_on_youtuber_elvish_yadav
एल्विश यादव, image credit original source

बाकी नशे से कैसे अलग है सांप के जहर का नशा

सांप के जहर का नशा बाकी नशों से बिल्कुल अलग होता है स्टडी के मुताबिक सांप का जहर नर्वस सिस्टम पर ऐसा असर करता है कि जिससे नशा महसूस होता है क्योंकि सांप के जहर में न्यूरोटोक्सीन पाया जाता है, जब यह किसी भी इंसान के शरीर में जाता है तो यह न्यूरोट्रांसमीटर्स पर असर डालता है जिस वजह से वह इंसान अगले 6 से 7 दिनों तक नशा महसूस करता है यही कारण है कि युवा इस नशे की ओर काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक सांप के जहर को और भी ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए नशेड़ी पहले सांप को केमिकल युक्त एक इंजेक्शन लगाते हैं उसके बाद सांप से खुद को कटवाते है जिससे सांप के जहर में मौजूद न्यूरोटॉक्सि नर्वस सिस्टम पर अटैक करता है इससे मांसपेशियों में पैरालिसिस और दिमागी संतुलन में काफी बदलाव आता है जिससे कि नशेड़ी खुद के शरीर में नशे का अनुभव करता है.

Read More: Delhi Red Fort Blast: तेज धमाके से दहल उठी दिल्ली ! अब तक 10 लोगों की मौत 30 से अधिक घायल, पूरे देश में हाई अलर्ट

शरीर में कैसे असर करता है जहर?

एक स्टडी के अनुसार 60 फ़ीसदी से ज्यादा सांपों का जहर सूखा होता है जब यह जहर किसी इंसान के शरीर में जाता है तो वह धीरे-धीरे अपना असर शरीर से लेकर दिमाग तक डालता है ऐसे में नशेड़ी खुद को रिलैक्स फील करते हुए शरीर में नशे का अनुभव करता है.

Read More: लोक अदालत टोकन: अगर कट चुका भारी ट्रैफिक चालान तो जुर्माना माफ कराने का सुनहरा मौका ! जानिए कहां लग रही है Lok Adalat

हालांकि सांप के जहर का नशा करने वाले लोगों की मौत भी नहीं होती है, जो वैज्ञानिकों के लिए जिज्ञासा का विषय बना हुआ है कई वैज्ञानिक तो इस पर रिसर्च भी कर रहे हैं कि आखिरकार सांप के काटने से लोगों की मौत क्यों नहीं हो रही है जबकि सांप की जहर में मौजूद न्यूरोटॉक्सि की वजह से कई लोगों की मौत भी हो जाती है.

Read More: Rent Agreement Rules 2025: अब नहीं चलेगी मकान मालिक की मनमानी, किराएदारों को मिले बड़े अधिकार

क्या होती है सांप के जहर की कीमत

अब आप सभी के मन में सवाल जरूर उठ रहा होगा कि जब सांप के जहर का इस तरह से इस्तेमाल किया जाता है तो इसका जहर कितना महंगा बिकता होगा क्योंकि मेडिकल के क्षेत्र में भी कई दवाइयां को बनाने में सांप के जहर का प्रयोग किया जाता है.

जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा मैटर यह करता है कि सांप किस प्रजाति का है वैसे सांप के 1 ग्राम जहर की कीमत साढे चार सौ डॉलर से लेकर साढ़े सात सौ डॉलर के बीच होती है लोगों की बढ़ती हुई डिमांड के चलते इसकी कीमत ऊपर नीचे भी हो सकती है. फिलहाल हमारी टीम की आप सभी लोगों से अपील है कि इस तरह के खतरनाक नशे या कोई भी नशा हो उससे दूरी बनाए रखें. 

Latest News

Fatehpur News: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची मजिस्ट्रेट दुल्हन ! गांव में उमड़ी मेले जैसी भीड़ Fatehpur News: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची मजिस्ट्रेट दुल्हन ! गांव में उमड़ी मेले जैसी भीड़
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बनरसी गांव में उस समय हलचल मच गई जब मजिस्ट्रेट दुल्हन तारा शुक्ला अपने...
Fatehpur News: रिटायर्ड SI के खाते से ऐसे उड़ गए 5 लाख ! वाराणसी से पकड़े गए साइबर ठग
Fatehpur News: सरकारी लाभ पाने के लिए 308 शादीशुदा जोड़ों ने कर दिया आवेदन ! ऐसे खुली पोल तो मचा हड़कंप
साध्वी निरंजन ज्योति को लेकर क्यों गरमाई सियासत ! क्या सजेगा प्रदेश का ताज, नड्डा से मुलाकात ने बढ़ाई चर्चा
आज का राशिफल 05 दिसंबर 2025: किस्मत किस होगी मेहरबान और किसे रहना होगा सावधान, पढ़ें सभी 12 राशियों का राशिफल
कौन हैं 19 साल के महेश रेखे जिन्होंने 200 साल बाद पूरा किया दुर्लभ अखंड दण्डकर्म पारायणम् ! मोदी-योगी ने की तारीफ
Uttar Pradesh: कौन पाएगा पेंशन किसे नहीं मिलेगी ! योगी सरकार ने बनाया कड़ा कानून, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल

Follow Us