oak public school

Snakes Venom Demand: सांप के जहर की क्यों बढ़ रही है डिमांड ! आखिरकार नशेड़ी के शरीर में 3 से 4 सप्ताह तक कैसे रहता है इसका असर, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए

सांपों के ज़हर से नशा

वर्तमान समय में युवाओं में नशे की लत (Drugs Addiction) इस कदर हावी है कि अक्सर रेव पार्टियों (Rave Parties) में सांप के जहर (Snakes Venom) की डिमांड काफी बढ़ चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक अब युवा सांपों के जहर को काफी पसंद करते हैं, क्योंकि इसका नशा कई हफ्तों (Many Weeks) तक रहता है इसी के चलते कई बार कुछ ऐसे सांप की तस्करी (Snakes Smuggling) करने वाले लोग भी पकड़े गए हैं जिनमें इस बात का खुलासा भी हो चुका है.

Snakes Venom Demand:  सांप के जहर की क्यों बढ़ रही है डिमांड ! आखिरकार नशेड़ी के शरीर में 3 से 4 सप्ताह तक कैसे रहता है इसका असर, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए
सांप के जहर का बड़ी पार्टियों में प्रयोग, image credit original source

सांपों के ज़हर का नशा, युट्यूबर एल्विश यादव पर भी लगे आरोप

बिग बॉस विजेता युट्यूबर एलविश यादव (Elvish Yadav) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. उन पर सांपों के जहर (Snakes Poison) को इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगा है फिलहाल कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की रिमांड पर लेकर जेल भेज (Sent Jail) दिया है. बीते साल 3 नवंबर को उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज हुई थी जिसमें एल्विश यादव (Elvish Yadav) समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया गया था. 

दरअसल नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 के एक बैंकट हॉल से 9 सांप, पांच कोबरा और 20 सांप का जहरीला विष जप्त किया था पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में एल्विस यादव का नाम सामने आया था. इन सांप के जहर को नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है यही कारण है कि अक्सर रेव पार्टियों में सांप के जहर की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ जाती है. युवा इस नशे की चपेट में आ रहे हैं.

allegations_on_youtuber_elvish_yadav
एल्विश यादव, image credit original source

बाकी नशे से कैसे अलग है सांप के जहर का नशा

सांप के जहर का नशा बाकी नशों से बिल्कुल अलग होता है स्टडी के मुताबिक सांप का जहर नर्वस सिस्टम पर ऐसा असर करता है कि जिससे नशा महसूस होता है क्योंकि सांप के जहर में न्यूरोटोक्सीन पाया जाता है, जब यह किसी भी इंसान के शरीर में जाता है तो यह न्यूरोट्रांसमीटर्स पर असर डालता है जिस वजह से वह इंसान अगले 6 से 7 दिनों तक नशा महसूस करता है यही कारण है कि युवा इस नशे की ओर काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक सांप के जहर को और भी ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए नशेड़ी पहले सांप को केमिकल युक्त एक इंजेक्शन लगाते हैं उसके बाद सांप से खुद को कटवाते है जिससे सांप के जहर में मौजूद न्यूरोटॉक्सि नर्वस सिस्टम पर अटैक करता है इससे मांसपेशियों में पैरालिसिस और दिमागी संतुलन में काफी बदलाव आता है जिससे कि नशेड़ी खुद के शरीर में नशे का अनुभव करता है.

Read More: Agra Crime In Hindi: जीजा ने साली को वश में करने के लिए लिया तंत्र-मंत्र का सहारा ! पत्नी को चला पता, मामला पहुंचा थाने

शरीर में कैसे असर करता है जहर?

एक स्टडी के अनुसार 60 फ़ीसदी से ज्यादा सांपों का जहर सूखा होता है जब यह जहर किसी इंसान के शरीर में जाता है तो वह धीरे-धीरे अपना असर शरीर से लेकर दिमाग तक डालता है ऐसे में नशेड़ी खुद को रिलैक्स फील करते हुए शरीर में नशे का अनुभव करता है.

Read More: Upsc Topper Donuru Ananya Reddy Success story: यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल करने वाली डोनुरू अनन्या रेड्डी की सफलता की कहानी ! क्रिकेटर विराट कोहली से है प्रभावित

हालांकि सांप के जहर का नशा करने वाले लोगों की मौत भी नहीं होती है, जो वैज्ञानिकों के लिए जिज्ञासा का विषय बना हुआ है कई वैज्ञानिक तो इस पर रिसर्च भी कर रहे हैं कि आखिरकार सांप के काटने से लोगों की मौत क्यों नहीं हो रही है जबकि सांप की जहर में मौजूद न्यूरोटॉक्सि की वजह से कई लोगों की मौत भी हो जाती है.

Read More: Recruitment In Uidai : यूआईडीएआई ने निकाली इन पदों पर भर्तियां ! आवेदन की प्रक्रिया होगी ऑफ़लाइन

क्या होती है सांप के जहर की कीमत

अब आप सभी के मन में सवाल जरूर उठ रहा होगा कि जब सांप के जहर का इस तरह से इस्तेमाल किया जाता है तो इसका जहर कितना महंगा बिकता होगा क्योंकि मेडिकल के क्षेत्र में भी कई दवाइयां को बनाने में सांप के जहर का प्रयोग किया जाता है.

जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा मैटर यह करता है कि सांप किस प्रजाति का है वैसे सांप के 1 ग्राम जहर की कीमत साढे चार सौ डॉलर से लेकर साढ़े सात सौ डॉलर के बीच होती है लोगों की बढ़ती हुई डिमांड के चलते इसकी कीमत ऊपर नीचे भी हो सकती है. फिलहाल हमारी टीम की आप सभी लोगों से अपील है कि इस तरह के खतरनाक नशे या कोई भी नशा हो उससे दूरी बनाए रखें. 

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Sambhal Crime In Hindi: कलयुगी कंस मामा ने 6 साल के मासूम भांजे की ब्लेड से काट दी गर्दन ! हुई मौत परिजनों में कोहराम Sambhal Crime In Hindi: कलयुगी कंस मामा ने 6 साल के मासूम भांजे की ब्लेड से काट दी गर्दन ! हुई मौत परिजनों में कोहराम
यूपी (Up) के संभल (Sambhal) जिले में एक कलयुगी मामा (Uncle) ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपने...
Banda News In Hindi: बेटे की बारात लेकर जिस गाड़ी से गया पिता ! विदाई के दौरान वही कार बनी पिता के लिए काल, दर्दनाक मौत
Bijnor News: घर से बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत ! परिजनों में मचा कोहराम, हाथों में मेहंदी सजाए दुल्हन करती रह गयी इंतज़ार
Bhagwan Ki Murti Uphar Me deni Chahiye: भगवान की मूर्ति गिफ्ट में देनी चाहिए या नहीं ! प्रेमानन्द महाराज ने क्या बताया
Amrit Bal Yojana LIC Benefits: एलआईसी की अमृत बाल योजना से कितना मिलेगा लाभ ! बच्चों की पढ़ाई और शादी का बेहतरीन प्लान
Fatehpur Success Story: फतेहपुर की शिक्षामित्र का बेटा आशीष बाजपेयी IIT के लिए चयनित ! गणित में मिले 99 वें नंबर
Recruitment In Uidai : यूआईडीएआई ने निकाली इन पदों पर भर्तियां ! आवेदन की प्रक्रिया होगी ऑफ़लाइन

Follow Us