Who Is Manish Dubey: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे SDM Jyoti Maurya के अफेयर की क्यों हो रही चर्चा जानिए पूरी बात
बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या का पति आलोक से विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है.हर दिन कोई न कोई नयी कहानी निकलकर सामने आ रही है. एसडीएम ज्योति मौर्य और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के अफेयर की चर्चा का मामला भी गर्माया हुआ है.उधर मनीष दुबे को मीडिया के सवालों से बचते हुए देखा गया.
हाईलाइट्स
- एसडीएम ज्योति मौर्य और होमगार्ड कमान्डेंट मनीष दुबे मामला
- एसडीएम ज्योति मौर्या और पति आलोक मौर्या का विवाद चर्चा का विषय
- होमगार्ड कमान्डेंट मनीष दुबे कौन है आख़िर क्यो हो रही चर्चा
Who Is Manish Dubey SDM Jyoti Maurya : बरेली में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्या इन दिनों सुर्खियों में हैं, उनके पति आलोक मौर्या जो सफाई कर्मी है उनसे उनका विवाद चल रहा है. दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप मढ़ रहे हैं. पति आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्या के गैर मर्द से अफेयर की बात बताई थी.जिसमें पति आलोक ने बताया था कि होमगार्ड कमान्डेंट मनीष दुबे से उसकी पत्नी के संबंध है. चलिए आपको बताते हैं की होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे कौन है आखिर क्यों हो रही है सोशल मीडिया में उनकी चर्चा.
एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक के बीच और कोई भी !
एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्या के बीच पारिवारिक विवाद केवल पारिवारिक ही नहीं रहा बल्कि इनके विवाद की चर्चा कई घरों तक हो रही है. कोई ज्योति मौर्या को दोषी ठहरा रहा है तो कोई पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) को..तो वहीं अब एक और नाम निकल कर सामने आ रहा है 'वो' पति आलोक मौर्या ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्या के 'वो' यानी होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अफेयर की बात बताई है. लोगों के जहन में मनीष दुबे (Manish Dubey) कौन है इसकी चर्चा होने लगी है.
मनीष दुबे कौन हैं और अलोक मौर्या क्यों लगा रहे आरोप?
जानकारी के मुताबिक होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष दुबे प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं वर्तमान में उनकी पोस्टिंग महोबा जिले में है .मनीष पहले से ही शादीशुदा है. इन दिनों मनीष दुबे का नाम एसडीएम ज्योति मौर्या से जोड़ा जा रहा है बताया जा रहा है इन दोनों के बीच अफेयर की खबर को खुद ज्योति के पति आलोक मौर्या ने मीडिया को बताई थी, कि ज्योति के होमगार्ड कमांडेंट के अधिकारी से संबंध है जिसके उसके पास कई प्रमाण भी है..
मनीष मीडिया के सवालों से आये बचते नजर
वही जब इस मामले में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के बारे में जानकारी की जाने लगी. जिसमें शुक्रवार को वे झांसी दौरे पहुँचे थे,बाहर निकलते ही मीडिया के सवालों से वह बचते नजर आए और उन्होंने मीडिया के सवालों का विरोध करते हुए कहा कि जबरदस्ती मत करिए प्लीज.
वही उन्होंने इस प्रकरण को लेकर सीधे तौर पर यानी आन कैमरा तो नहीं लेकिन मौखिक तौर पर कहा कि मैं परेशान हो चुका हूं,आखिर इस मामले को इतना तूल क्यो दिया जा रहा है. यूपीएससी पास कर लग रहा गुनाह कर दिया.इससे अच्छा तो मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही बना रहता..वहीं मनीष की पत्नी से जब इस सवाल के बारे में पूछा गया तो ज्यादा कुछ न बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह घरेलू मामला है आपस में बात होगी.
क्या है sdm ज्योति और आलोक विवाद
गौरलतब है कि प्रयागराज के आलोक मौर्या एक सफाई कर्मी है. उसकी शादी वाराणसी की ज्योति मौर्या से 2010 में हुई थी. आलोक का कहना है कि ज्योति पढ़ने में अच्छी थी इसलिए उसे यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करवाई .जहां 2015 में परीक्षा पास कर पीसीएस बन गई .आलोक का आरोप है की अफसर बनने के बाद ज्योति से अनबन शुरू होने लगी. जब जानकारी जुटाई तो कुछ साक्ष्य आलोक को मिले.आलोक का कहना है कि पत्नी ज्योति का अफेयर चल रहा है जिसकी वजह से हमारे बीच पारिवारिक विवाद बढ़ रहा है .आलोक ने कहा इन दोनों ने मेरी हत्या की साजिश रची थी.
ज्योति का यह आरोप
वही इस मामले में ज्योति ने कहा कि इस मामले में आलोक पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं दहेज प्रताड़ना के लिए लगातार प्रताड़ित करता रहता था जिसकी मैंने शिकायत भी की है. फिलहाल इस पूरे मामले में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के आलाधिकारियों से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि मनीष एक अच्छे अधिकारी हैं. आगे ऐसा क्या है मुझे नहीं पता..
कौन बोल रहा सच
फिलहाल एसडीएम ज्योति और आलोक के रिश्ते के बीच अफसर मनीष दुबे का आना एक बड़ा सवाल भी खड़ा कर रहा है.अब देखना यह होगा कि आखिर सच कौन बोल रहा है क्या ज्योति सच बोल रही या फिर पति आलोक सच बोल रहा है.फिलहाल एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की चर्चा अब घर-घर तक पहुंचने लगी है और इस रिश्ते के बीच 'वो' भी आ गया.