
Police Uniform History : पुलिस की ख़ाकी वर्दी का इतिहास क्या आप जानते हैं, पहले इस रंग की होती थी

पुलिस की वर्दी का रंग ख़ाकी ही क्यों होता है.( Police ki vardi khaki kyu hoti hai ) क्या आप जानते हैं यदि नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आज हम आपको विस्तार से बताएंगें ख़ाकी वर्दी का इतिहास. Police ki khaki vardi ka itihas
Police Uniform History In Hindi : पुलिस की वर्दी का रंग ख़ाकी ही क्यों होता है, दूसरे देशों के पुलिस की वर्दी आपने अलग अलग रंगों की भी देखी होगी. भारत में पुलिस की ख़ाकी वर्दी रंग की वर्दी का इतिहास अंग्रेजो से जुड़ा है. Police ki vardi khaki kyu hoti hai

पुलिस की वर्दी को जिस ख़ाकी रंग में आप देख रहें हैं पहले यह ऐसी न थी इसका रंग अंग्रेजो के समय में सफ़ेद होता था. ब्रिटिश हुकूमत के लिए काम करने वाले सिपाही सफ़ेद रंग की वर्दी पहनते थे. लेकिन सफेद रंग की वजह से वर्दी जल्दी गन्दी हो जाती थी. Police vardi ka itihas

कोलकाता पुलिस की वर्दी सफ़ेद..

लॉरेंस ने कोलकाता पुलिस को भी खाकी रंग की वर्दी पहनने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन उसने इस प्रस्ताव को नहीं माना. कोलकाता पुलिस ने कहा की यह तटीय इलाका है. ऐसे में वातावरण में नमी अधिक है. इसलिए वैज्ञानिक नजरिए से यह बेहतर है. इसलिए आज भी कोलकाता पुलिस की वर्दी का रंग सफेद है. वहीं, बंगाल पुलिस की वर्दी का रंग खाकी है.