पायलट की वर्दी पहन लेता था फ्री हवाई सफ़र का मज़ा.. पुलिस ने धर लिया..!
पायलट की वर्दी पहने हुए एक जालसाज को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
नई दिल्ली:लोग फ़्री के चक्कर मे न जाने क्या क्या करते हैं।दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो फ्री हवाई सफ़र औऱ पायलट को मिलने वाली सुविधाओं के चक्कर में फर्जी पायलट बनकर एयरपोर्ट में घूम रहा था।
जानकारी के अनुसार आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से एक फर्जी पायलट को गिरफ्तार किया है। एयरपोर्ट पर पायलटों को मिलने वाली सुविधाओं के लालच में लिए वह जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस की वर्दी पहनकर एयर एशिया फ्लाइट से कोलकाता जाने के फिराक में था।
ये भी पढ़े-व्यापार:मंदी का असर-स्पाइसजेट को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 463 करोड़ का घाटा..!
पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला कि आरोपी काॅरपोरेट ट्रेनिंग देने का काम करता है और कोलकाता में उसका कार्यालय है। एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के वसंत कुंज निवासी राजन महबुबानी (48) के रूप में हुई है।
सोमवार शाम लुफ्थांसा जर्मन एयरलाइंस के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक आदमी लुफ्थांसा के पायलट की यूनिफार्म पहनकर, नेम प्लेट लगाकर एयर एशिया की फ्लाइट से कोलकाता जाने की कोशिश कर रहा है। वह एयरपोर्ट पर पायलटों को मिलने वाली सुविधाएं भी लेने की कोशिश कर रहा है।
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी ने बताया है कि उसने अब तक 15 बार पायलट की वर्दी पहन यात्रा की है।पुलिस की पूछताछ अभी भी जारी है