ADVERTISEMENT
Mukhtar Ansari Shooter:मुख्तार अंसारी के क़रीबी शूटर का मकान बुलडोजर से हुआ जमींदोज
On
जेल में बन्द चल रहे मुख्तार अंसारी के क़रीबी शूटर पर मऊ प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है.रविवार को उसके घर को बुलडोजर चला गिरा दिया गया. Mukhtar Ansari Shooter House demolished bulldozer

ADVERTISEMENT
Mukhtar Ansari Shooter:जेल में बन्द चल रहे माफिया मुख्तार अंसारी औऱ उसके करीबियों पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है.मुख्तार के बेहद क़रीबी शूटर 50 हज़ार के इनामिया अनुज कन्नौजिया के मकान को मऊ (Mau News) जिला प्रशासन ने जमीदोंज कर दिया है.
अनुज (Anuj Kannaujia) के ऊपर मऊ औऱ गाजीपुर जिले में दो दर्जन से ज़्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.पुलिस को लंबे समय से अनुज की तलाश है.उसके ऊपर 50 हजार का इनाम भी पुलिस ने घोषित कर रखा है.जानकारी के अनुसार शूटर अनुज कन्नौजिया (Mukhtar Ansari Shooter) ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्ज़ा करके आलीशान मकान खड़ा किया था.प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर मकान गिराने की कार्यवाही की.
बाबा के बुलडोजर से खौफ में हैं अपराधी (Mukhtar Ansari Shooter News)
ADVERTISEMENT
Tags:
Latest News
14 Jul 2025 22:38:05
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में अखिल भारत हिंदू महासभा ने जिला पूर्ति कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के...