Mukhtar Ansari Shooter:मुख्तार अंसारी के क़रीबी शूटर का मकान बुलडोजर से हुआ जमींदोज
On
जेल में बन्द चल रहे मुख्तार अंसारी के क़रीबी शूटर पर मऊ प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है.रविवार को उसके घर को बुलडोजर चला गिरा दिया गया. Mukhtar Ansari Shooter House demolished bulldozer
Mukhtar Ansari Shooter:जेल में बन्द चल रहे माफिया मुख्तार अंसारी औऱ उसके करीबियों पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है.मुख्तार के बेहद क़रीबी शूटर 50 हज़ार के इनामिया अनुज कन्नौजिया के मकान को मऊ (Mau News) जिला प्रशासन ने जमीदोंज कर दिया है.

बाबा के बुलडोजर से खौफ में हैं अपराधी (Mukhtar Ansari Shooter News)
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार द्वारा चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान से अपराधियों में खौफ़ है. ग़लत काम करने वालो के विरुद्ध हो रही इस कार्यवाही से आम जन राहत की सांस ले रहे हैं. रविवार को मऊ (Mau News) में जिस तरह से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शूटर अनुज कन्नौजिया के मकान को प्रशासन ने बुलडोजर से जमींदोज किया है उसके आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
Tags:
Related Posts
Latest News
03 Dec 2025 10:48:21
03 दिसंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है. धन लाभ, करियर में उन्नति,...
