Mathura Stampede News: मंगला आरती के दौरान मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा,दो की मौत कई लोग घायल

मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में देर रात मंगला आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया. 50 से अधिक लोग बेहोश हो गए जबकि भीड़ में दबने से दो लोगों की मौत हो गई.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Mathura Banke Bihari Temple Stampede Janmashtami Accident)
Mathura Stampede News: मथुरा के बांके बिहारी (Banke Bihari) मंदिर में बड़ा हादसा हो गया. मंगला आरती के दौरान मची भगदड़ से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. लगभग आधे घंटे चली इस अफरा तफरी में बांके बिहारी मंदिर में 50 से अधिक लोग बेहोश होकर नीचे गिर गए थे भगदड़ में दम घुटने की वजह से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. जन्माष्टमी की मंगला आरती के दौरान हुए हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.

मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर हुई मंगला आरती के दौरान अचानक भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है की वीआईपी एंट्री की वजह से अचानक भीड़ बड़ने से अफरा तफरी मच गई. कई लोग बेहोश होकर नीचे गिर गए जिससे बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. हादसे के दौरान नोएडा की रहने वाली निर्मला देवी और जबलपुर के मूल निवासी राजकुमार की मौत हो गई जबकि एक महिला श्रद्धालू की हालत गंभीर बताई जा रही है.पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया हैं. आपको बतादें कि जन्माष्टमी के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर आए हुए थे