
Mainpuri Suicide News : पिता ने कहा सुबह जल्द उठकर टहला करो, बेटा हो गया नाराज़-फिर हुआ ये
 
                                                 यूपी के मैनपुरी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पिता ने बेटे को सुबह टहलने को क्या कहा कि उसने जिंदगी से मुंह मोड़ लिया. नाराज बेटे ने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली.वही इस हैरान कर देने वाली घटना में परिजनों में कोहराम मच गया है. सूचना पर फारेंसिक समेत पुलिस बल पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
हाईलाइट्स
- यूपी के मैनपुरी जिले में पिता की बात पर बेटा हुआ नाराज़, मार ली गोली
- पिता ने सुबह टहलने की बात को लेकर डांटा था ,कमरे में जाकर बेटे ने तमंचे से मार ली गोली
- सुसाइड की सूचना पर परिजनों में कोहराम, फारेंसिक समेत पुलिस मौके पर
father say about morning walk in Mainpuri son shot himself : सुबह की सैर व टहलना स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है यह तो सभी जानते हैं. और सभी को नियमित करना भी आवश्यक है.मैनपुरी जिले में एक पिता ने बेटे को सुबह टहलने को कहा ,लेकिन वह टहलने की बात कहकर इतना नाराज हो गया कि उसने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस तरह की हैरान कर देने वाली घटना से क्षेत्रवासी सभी हैरान है.

यूपी के मैनपुरी जिले में कुरावली क्षेत्र स्थित चंदपुरा गांव में अजीबोगरीब दर्दनाक घटना ने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल यहां रहने वाले नत्थू सिंह श्रीवास्तव का 20 वर्षीय पुत्र शिवम जो बीएससी का छात्र है.बताया जा रहा अक्सर पिता बेटे को देर तक सोने के लिए डांटते रहते थे और सुबह जल्दी उठकर टहलने की बात कहा करते थे लेकिन बेटा अक्सर पिता की बात को टरका देता था.पिता अपने बेटे को पुलिस की वर्दी में देखना चाहता था.
पिता ने सुबह डांटा बेटे को

परिजनों में टूटा दुखो का पहाड़
बेटे की मौत पर परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.शिवम पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था. शिवम तीनो भाई बहनों में दूसरे नम्बर पर था.घटनास्थल पर फारेंसिक समेत पुलिस बल मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्यवाई में जुट गई है .

 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
   
   
  