
Lakhimpur Khiri Case : लखीमपुर में दो नाबालिग बहनों के शव पेड़ पर लटके मिले रेप के बाद हत्या का आरोप ग्रामीणों में रोष पुलिस से झड़प
On
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ( Lakhimpur Khiri Rape Murder Case ) ज़िले में बहुत बड़ा कांड हो गया है. दो दलित नाबालिग बहनों ( Two Sisters Rape Murder in Lakhimpur ) के शव एक साथ पेड़ पर लटके मिलने से इलाक़े में हड़कंप मच गया है.मां ने अपरहण के बाद रेप औऱ हत्या का आरोप लगाया है.गांव में भारी तनाव है.आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ( IG Laxmi Singh ) मौक़े पर हैं.
Lakhimpur Khiri News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बुधवार देर शाम दो नाबालिग बहनों के शव एक साथ गांव के बाहर एक पेड़ से लटके हुए मिले. मृतक बहनों की मां का आरोप है कि दोनों को घर से बाइक सवार तीन युवक शव मिलने के करीब एक घण्टा पहले अगवा कर ले गए थे. Lakhimpur Rape Murder Case

मां बोली जबरन उठा ले गए..

मां ने बताया कि अगवा करने वाले लड़के बहुत दिनों से बेटियों का पीछा कर रहे थे. उनकी बुरी नियत थी. बेटियों के साथ गलत काम हुआ है उसके बाद हत्या कर शवों को पेड़ से लटका दिया गया है.
लखीमपुर खीरी पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मुकदमा दर्ज कर चार लड़कों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. lakhimpur Rape murder case updates
Tags:
Related Posts
Latest News
03 Nov 2025 08:48:56
आज का दिन कुछ राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होगा जबकि कुछ को संभलकर चलने की जरूरत है. चार राशियों...
