अपराध:पति को बेहोश कर प्रेमी को बुला रंगरेलियां मनाने लगी पत्नी..इसी बीच आया होश...एक की मौत..दो गिरफ्तार!
हरियाणा के यमुना नगर इलाके में हुई एक हत्या का खुलासा पुलिस ने किया तो आरोपियों के बारे में जान हर कोई हैरान हो गया..पूरी खबर विस्तार से पढ़े युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में।
क्राइम डेस्क:हरियाणा के यमुना नगर इलाके में रहने वाली एक महिला ने सुबह सुबह अपने पति के परिजनों को फ़ोन करके बताया कि उसके और उसके पति के बीच बीती रात झगड़ा हो गया और इसी दौरान उसके पति का सिर बेड से टकरा गया और उसकी मौत हो गई।
यह घटना बीते बुधवार को हुई।परिजनों को पत्नी द्वारा बताई गई बात पर विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी।इसके बाद पुलिस ने जांच पड़तात शुरू की और पूरी घटना का पर्दाफाश कर दिया।
क्या हुआ था उस रात..
दरअसल यमुना नगर के पंजाबी मोहल्ले में रवि नाम का एक सेल्समैन अपनी पत्नी के साथ रहता था।करीब एक साल पहले उसकी पत्नी की ऑटो चालक मनजीत से मुलाकात हुई थी जिसके बाद वो उसके प्यार में पड़ गई।दोनों के बीच अवैध संबंध भी बन गए थे।
ये भी पढ़े-यूपी:फ़िल्म देखकर रची ख़ुद के अपरहण की साज़िश..पत्नी के प्रेमी को भिजवाना चाहता था जेल!
बीते बुधवार को जब महिला का पति घर पहुंचा तो उसने पति के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसे खाने के बाद वो बेहोश हो गया।इसके बाद रवि की पत्नी ने अपने प्रेमी मनजीत को घर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगी।इसी दौरान रवि की आंखे खुल गई।भेद खुल जाने के डर से मनजीत के साथ मिलकर आरोपी महिला ने अपने पति रवि के सिर पर सिलेंडर मारकर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद आरोपी महिला ने मंजीत को वहां से भेजकर घर को बंद कर लिया और सुबह अपने ससुराल वालों को रवि की मौत की खबर दे दी।रवि की पत्नी ने बताया कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और इसी दौरान रवि का सिर बेड से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पति के हत्या की आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
(इस ख़बर को आज तक की न्यूज़ वेबसाइट में प्रकाशित खबर के अनुसार लगाया गया है।)