CAA हिंसा:लगातार तीसरे दिन भी धधकी दिल्ली..पाँच की मौत..सैकड़ो घायल..20 किलोमीटर की दूरी पर थे ट्रम्प..!
दिल्ली के जाफराबाद इलाक़े में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन में भड़की हिंसा लगातार तीसरे दिन भी जारी है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:दिल्ली धधक रही है।रविवार शाम से जाफराबाद इलाक़े में भड़की हिंसा लगातार तीसरे दिन भी जारी है।मंगलवार सुबह उपद्रवियों ने मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में फिर पत्थरबाजी की, एक फायर ब्रिगेड को आग के हवाले कर दिया। इससे पहले रात 3 बजे तक उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आग लगने की क़रीब आधा सैकड़ा छोटी बड़ी घटनाएं हुईं।
ये भी पढ़े-CAA प्रदर्शन:जाफराबाद में बेक़ाबू हुई हिंसा..हेड कांस्टेबल की मौत..डीएसपी गम्भीर.!
आधिकारिक तौर पर अब तक इस हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल रतन लाल सिंह सहित कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है।इसके अलावा इस हिंसा में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी सहित एक सैकड़ा से ज्यादा लोग चोटिल हुए हैं।जिनका इलाज नज़दीकी अस्पतालों में चल रहा है।
आपको बता दे कि दिल्ली के जिन इलाकों में हिंसा हो रही हैं।वहीं से क़रीब 20 किलोमीटर की दूरी पर भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड सोमवार रात से दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित एक होटल में रुके हुए हैं। (jafarabad violence news)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा को लेकर मंत्रालय के अफसरों के साथ देर रात तक आपात बैठक की है।
पुलिस ने मौजपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग, भजनपुरा और दयालपुर समेत 10 इलाकों में धारा 144 लगा दी है। पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक खुद कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि अपने घरों में रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प के दिल्ली दौरे के मद्देनजर हिंसक झड़प के बाद स्थिति पर नजर रखी जा रही है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि इलाके में भारी पुलिस और अर्धसैनिक बलतैनात है। उन्होंने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया।
आपको बता दे कि हिंसा की शुरुआत उस वक्त हुई थी जब जाफराबाद इलाक़े में सीएए के समर्थक और विरोधी एक साथ आमने सामने आ गए थे।हिंसा भड़काने का आरोप दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा पर भी लगा है।