Crime in up:गाँव के तीन युवकों से थे विवाहित महिला के सम्बंध, फिर एक दिन ससुर ने..
यूपी के गोरखपुर (gorakhpur news) से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है, रात में एक घर में घुसे तीन युवकों को गाँव वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:यूपी के गोरखपुर (gorakhpur news) ज़िले में एक शादीशुदा महिला को उसके कमरे में तीन युवकों के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में महिला के ससुर ने देखा जिसके बाद उसने शोर मचाकर गाँव वालों को इकठ्ठा कर लिया।आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला के कमरे से गाँव के ही तीन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। crime in up
ससुर की तरफ़ से पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि जिले के श्यामदेऊरवां थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन युवकों का उनकी बहू के साथ अनैतिक सम्बंध है।तीनो चोरी छिपे अक्सर उनके घर आते हैं।औऱ फिर बहू के कमरे में रात रात भर रहतें हैं।कई बार उसकी तरफ़ से विरोध किया गया तो युवकों ने धमकी दे चुप करा दिया।
बीती रात भी तीनो युवक बहू के कमरे में घुसे हुए थे।जब उन्होंने तीनों को अंदर देखा तो शोर मचाकर गाँव वालों को इकठ्ठा कर लिया।फिर तीनो लड़को को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस कर हवाले कर दिया।