Tarn Taran Punjab Church News: पंजाब के तरन तारन चर्च में बवाल तोड़ी गई ईसा मसीह की मूर्ति
On
पंजाब (Panjab) के तरन तारन (Tarn Taran) स्थित कैथोलिक चर्च में अचानक हमला कर दिया गया. ईसा मसीह की मूर्ति तोड़ी गई परिसर के वाहन को आग लगाते हुए सुरक्षा गार्ड को बंदूक की नोंक पर रखकर यीशु का सिर लेकर चले गए. इस घटना के बाद से चारो ओर बवाल मच गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द कार्रवाई की बात कही है (Panjab Tarn Taran Church News In Hindi)
Panjab Tarn Taran Church News: पंजाब के तरन तारन स्थित कैथोलिक चर्च में कुछ लोगों ने हमला करते हुए ईसा मसीह (यीशु) की प्रतिमा को तोड़ते हुए उनका सर लेकर चले गए.घटना के बाद से चारो ओर हड़कंप मच गया है लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच शुरू कर दी है.

मीडिया को जानकारी देते हुए कैथोलिक चर्च के फादर थॉमस पी (Thomas P) ने कहा की चार लोग हमारे परिसर में आए और मूर्तियों को नष्ट कर दिया और हमारे वाहन को आग लगा दी. वे यहां 25 मिनट तक उत्पात मचाते रहे उन्होंने हमारे लोगों को धमकाया और सुरक्षा गार्ड को बंदूक की नोक पर रखा रखते हुए हमारे यीशु (Jesus Christ) का सर लेकर चले गए उन्होने कहा आईजी मौके पर पहुंचे और हमें जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है
Tags:
Latest News
09 Jan 2026 09:31:56
09 जनवरी 2025 का दिन प्रेम, करियर और पारिवारिक जीवन के लिहाज से कई राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर...
Fatehpur News: साइबर अपराध का गढ़ बनता फतेहपुर, एक साल में करोड़ों की ठगी, पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर
