व्यापार: आज रात से जेट एयरवेज की सेवाएं बंद-जान ले क्या रही वज़ह।
लगातार आर्थिक तंगी से जूझ रही जेट एयरवेज ने अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है।बुधवार रात से ही सारे विमानों की उड़ान रोक दी जाएंगी।पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...

आर्थिक तंगी के मुहाने पर खड़ी जेट एयरवेज ने अपनी सारे सेवाएं बुधवार रात से अस्थायी तौर पर रोकने के फैसला लिया है।जानकारी के मुताबिक कंपनी के ऊपर 400 करोड़ का कर्ज है और बैंकों ने मदद करने से इनकार कर दिया है जिसकी वज़ह से जेट एयरवेज को यह क़दम उठाना पड़ा।
बताया जा रहा है कि जेट एयरवेज़ के पास कुल 123 विमानों का बेड़ा था जो घटकर 7 परिचालन तक सीमित रह गया है। कर्ज के बैंकों के साथ कई बार मीटिंग भी की गई जिससे बंद होती व्यवस्था को किसी प्रकार रिक जा सके लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं न निकले की कारण कम्पनी को मजबूरन इसे रोकने का फैसला लेना पड़ा।
बीस हजार लोगों की नौकरी पर संकट...
गौरतलब है कि 25 साल पुरानी जेट एयरवेज कंपनी पर 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है। जेट एयरवेज को आर्थिक संकट से उबारने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इसी हफ्ते एक इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई थी।