Gold Silver Rate 21 June 2025: आज का सोना चांदी का भाव क्या है? चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए ताज़ा रेट

Gold Silver Rate Today
21 जून 2025 को Kanpur, Lucknow और Fatehpur में सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है, लेकिन चांदी के दाम में ₹1000 प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है. तीनों शहरों में चांदी की कीमत ₹1,16,100 प्रति किलो पहुंच गई है. जानिए आज के सभी लेटेस्ट रेट्स.
Gold Silver Rate 21 June 2025: उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिखा, लेकिन चांदी की कीमत ने रफ्तार पकड़ ली है. एक ही दिन में ₹1000 प्रति किलो की बढ़ोत्तरी के साथ चांदी ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. Kanpur, Lucknow और Fatehpur में आज सोना एक ही रेट पर बिक रहा है, जबकि चांदी की कीमत भी तीनों शहरों में समान रूप से बढ़ी है.
Kanpur में चांदी में ₹1000 का उछाल, सोना स्थिर

19 जून को चांदी ₹1,15,100 प्रति किलो थी, जो आज 21 जून को ₹1,16,100 प्रति किलो पहुंच गई है. यानी कुल ₹1000 की बढ़ोत्तरी हुई है, जो बाजार में अचानक आई तेजी का संकेत दे रही है.
Lucknow में भी चांदी महंगी, सोना पहले जैसा ही
20 जून को इसका रेट ₹1,15,100 प्रति किलो था, जो आज ₹1,16,100 हो गया है. इससे साफ है कि पूरे प्रदेश में चांदी की मांग या अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल के कारण रेट बढ़े हैं.
Fatehpur में जानिए सोना चांदी का ताज़ा भाव
Fatehpur में आज 24 कैरेट सोना ₹101,416 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट ₹93,431 और 18 कैरेट ₹76,444 प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. खास बात यह है कि यहां भी चांदी की कीमत Kanpur के बराबर ही रहती है. यानी 21 जून को Fatehpur में भी चांदी ₹1,16,100 प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही है. बीते दिनों की तुलना में यह ₹1000 की सीधी बढ़त है, जिससे स्थानीय बाजारों में हलचल बढ़ गई है.
क्या चांदी बन रही है निवेश का नया विकल्प?
लगातार स्थिर चल रहे सोने के मुकाबले चांदी ने निवेशकों के सामने खुद को एक बेहतर विकल्प के रूप में पेश करना शुरू कर दिया है. ₹1000 की एक दिन की बढ़त बताती है कि चांदी में मांग बढ़ रही है और संभव है कि यह रुझान कुछ और दिनों तक जारी रहे. जिन लोगों ने पहले से चांदी में निवेश कर रखा था, उनके लिए ये फायदे का वक्त है. वहीं नए निवेशक भी अब चांदी की ओर रुख कर सकते हैं.
सोने में स्थिरता, लेकिन बाजार पर नजर जरूरी
हालांकि सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिरता अस्थायी भी हो सकती है. शादी-ब्याह का सीजन करीब आते ही सोने की मांग बढ़ सकती है जिससे रेट्स में उछाल संभव है.
ऐसे में जिन लोगों की खरीदारी की योजना है, उनके लिए यह वक्त है सोच-समझकर फैसला लेने का. चांदी की मौजूदा तेजी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.