आज का राशिफ़ल:इस राशि के लोग आज रहें सावधान..जानें सभी राशियों का हाल..!
आज दिनांक 10 दिसम्बर दिन मंगलवार का दैनिक राशिफ़ल जानें...युगान्तर प्रवाह पर।
मेष:आपके लिए आज का दिन कुछ मायनों में काफी अच्छा बीतने वाला है क्युकी जब भी आप कुछ नया करने की ठानते है तो उसको पूरा करके ही दम लेते है और आज का दिन आपकी नयी रुचियों को पूरा करने के लिए अच्छा है।
वृषभ:आपके लिए आज का दिन विपरीत ग्रह स्थति का दिन है इसलिए आज कोई नया काम शरू न करे और यात्रा को भी अगर जरुरी न हो तो टालना ही ठीक रहेगा | आज के दिन सभी के साथ शांति से बातचीत करे।
मिथुन:आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा है खासकरके विवाहित जातक को आज अपने जीवनसाथी से खूब साथ, समर्पण और प्यार मिलेगा अविवाहितों के लिए भी आज शादी की बात चलाई जा सकती है पार्टी में शामिल हो सकते है।
कर्क:आपके लिए आज का दिन अच्छा है पुराने रुके अटके काम बन जायेगे और धीरे धीरे आगे बढ़ते जाये शाम तक लाभ मिल जाने की ख़ुशी होगी अपने मित्रो पर आज ज्यादा निर्भर न रहे यात्रा में सावधानी रखे।
सिंह:आपको बहुत दिनों के बाद आज कोई शुभ समाचार मिलने वाला है समय की शुभता को पहचाने और लाभ ले अगर आज कोई नया काम शुरू करना चाहते है तो योजना बना ले।
कन्या:आपके लिए आज का दिन ठीक ठाक ही रहेगा कोई विशेष उपलब्धि नहीं मिलने वाली है और आज आपके शत्रु हावी रहेगे अगर किसी के साथ कडवी भाषा में बात की तो अपमानित होना पड़ेगा स्वास्थ्य पर ध्यान दे।
तुला:अगर आप आज कोई पद ग्रहण करना चाहे तो कर सकते है आपकी प्रशंसा सभी मित्रो में होगी और किसी शुभ मांगलिक कार्य में भी शामिल हो सकते है।
वृश्चिक:आपके लिए आज का दिन ठीक है वैसे तो आपको हमेशा अपने ऊपर पूरा भरोसा रहता है लेकिन आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य पर भी भरोसा करके कोई खास अथवा महत्वपूर्ण काम सोंप सकते है।
धनु:आपके लिए बहुत ही शुभ दिन है सुबह सवेरे ही कोई शुभ सुचना मिल सकती है जिसमे आपके परिवार की खुशियों में बढ़ोतरी हो सकती है आपको नए काम की शुरुवात का भी सोचना चाहिए रिश्तेदार मिल सकते है।
मकर:आपके लिए आज का दिन अच्छा नहीं है आय से अधिक खर्च होगा और चिंता भी बढ़ेगी आपके मित्र वगेरह समय पर आपका साथ नहीं दे पायेगे और बिना वजह की उलझाने दिमाग में तनाव उत्पन्न कर सकती है।
कुम्भ:आपके लिए आज का समय बहुत अच्छा है होंसला बढेगा और विजय प्राप्ति का डंका बजेगा व्यापर और व्यवसाय में आशा के अनुसार सफलता मिलेगी अधिकारयो के संग सम्पर्क लाभदायक सिद्ध होगा धन मिलेगा संतान से लाभ शत्रु परास्त होंगे।
मीन:आपके लिए दिन अच्छा है कार्यभार बढेगा जिम्मेदारी का काम मिलेगा कार्य की प्रशंसा होगी पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा बाहरी सम्बन्ध से लाभ मिलेगा कार्य स्थल पर वक्त ज्यादा बीतना पड़ेगा अधिक लोगो से मिलना भी होगा यात्रा योग है।