आज का राशिफ़ल:इन राशियों के लोग आज थोड़ा सावधानी बरतें..हो सकती है मुसीबत.!
आज दिनांक 17 मार्च दिन मंगलवार का दैनिक राशिफ़ल जानें..युगान्तर प्रवाह पर।
मेष:सार्वजनिक जीवन में अपनी छवि को लेकर चिंतित रहेंगे बाहरी दबाव में लिए फैसले जी का जंजाल बन सकते हैं यात्रा में परेशानी होंगी। (aaj ka rashifal)
वृषभ:शीघ्र लाभ देने वाली छोटी-छोटी योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं पारिवारिक समस्या सुलझाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेंगी।
मिथुन:उच्च अध्ययन में बेहतर सफलता के आसार है अपनों के व्यवहार से खिन्नता होंगी दिखावे के चक्कर में कर्ज लेना पड़ सकता है। (today horoscope)
कर्क:देखरेख के अभाव में लाभदायी योजना में घाटा हो सकता है आपकी उदारता से अधिकारी भी चौक जाएंगे व्यापारिक लेन-देन में सतर्क रहें।
सिंह:कुछ लोग आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे जल्दबाजी में रखे प्रस्ताव वापस लेने पड़ सकते हैं कार्ययोजना में बदलाव करना पड़ेगा।
कन्या:भावुकता नुकसानदायी हो सकती है अपने खर्चों में कटौती का प्रयास करें विरोधी से निपटने के लिए रणनीति बनाकर आगे बढ़े। (daily horoscope)
तुला:जरूरतमंदों की मदद करके खुश होंगे विरोधी पराजित महसूस करेंगे कार्यस्थल पर टकराव टालने की कोशिश नाकाम रहेंगी धैर्य रखें।
वृश्चिक:बिखरे कार्यों को समेटना आपके लिए समस्या बन सकता है काम के जूनून में आप स्वास्थ्य की अनदेखी कर बैठेंगे विरोधी प्रबल होंगे।
धनु:परिवार व मित्रों की अपेक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रहेंगे धार्मिक कार्यों पर खर्च करेंगे कार्यस्थल की व्यवस्था को लेकर परेशान रहेंगे।
मकर:अधिकारी आपकी कार्यशैली से नाराज हो सकते हैं झूठ बोलकर आप मुश्किल में पड़ जाएंगे संपत्ति विस्तार की संभावना बनेंगी।
कुंभ:नए माहौल में खुद को ढालना मुश्किल होंगा सपने साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ेगी धार्मिक आयोजन सुखद रहेंगे।
मीन:आय के स्त्रोत बढ़ेंगेआलोचना से बचें आप कोई भी समझौता अपनी शर्तों पर करना चाहेंगे जिससे टकराव बढ़ सकता है यात्रा संभव है।