आज का राशिफ़ल:इन राशियों के लिए भारी पड़ सकता है गुरुवार का दिन..!
आज दिनांक 13 फ़रवरी दिन गुरुवार का दैनिक राशिफ़ल जानें..युगान्तर प्रवाह पर।
मेष:नई आर्थिक नीति लागू करने का साहस जुटा पाएंगे कार्यस्थल पर परिवर्तन होगा विरोध होगा वाणी पर नियंत्रण रखें मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी यात्रा हो सकती है।
वृषभ:तीर्थ यात्रा की योजना बनेगी सत्संग का लाभ मिलेगा राजकीय बाधा दूर होगी किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी घर-परिवार की चिंता रहेगी दूसरों के काम में दखल देने से बचें व्यवसाय ठीक चलेगा।
मिथुन:चोट व दुर्घटना से हानि हो सकती है विशेषकर स्त्रियां सावधानी से रहें स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा किसी अपने ही व्यक्ति का व्यवहार ठीक नहीं रहेगा।
कर्क:किसी तीर्थ स्थान के दर्शन सुलभ होंगे सत्संग का लाभ मिलेगा राजकीय सहयोग प्राप्त होगा शारीरिक कष्ट संभव है जल्दबाजी ना करें उत्तेजना पर नियंत्रण रखें।
सिंह:चोट व दुर्घटना आदि से बड़ी हानि हो सकती है दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं पुराना रोग बाधा का कारण बन सकता है अपरिचित लोगों पर विश्वास ना करें।
कन्या:कानूनी सहायता समय पर प्राप्त होगी बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति रहेगी वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है मित्र व संबंधियों का सहयोग प्राप्त होगा जोखिम ना उठाएं जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं।
तुला:शोक समाचार मिल सकता है धैर्य रखें स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा लापरवाही ना करें दौड़-धूप अधिक होगी बनते कामों में बांधा संभव है प्रयास अधिक करना पड़ेंगे परिवार में बेवजह कलह हो सकती हैं।
वृश्चिक:मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा सामाजिक पूछ-परख बढ़ेगी रूके काम पूर्ण होंगे प्रसन्नता में वृद्धि होगी परिवार का सहयोग प्राप्त होगा यात्रा की योजना बनेगी।
धनु:पुराने भूले-बिसरे मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी मनोनुकूल सूचना प्राप्ति होगी विवाद ना करें किसी व्यक्ति का व्यवहार मनोनुकूल नहीं रहेगा आय बनी रहेगी।
मकर:रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी जोखिम लेने का साहस कर पाएंगे कोई बड़ी समस्या का हल मिल सकता है प्रसन्नता रहेगी।
कुंभ:अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे कर्ज लेना पड़ सकता है पुराना रोग परेशान कर सकता है वाणी में संयम आवश्यक है बनते काम बिगड़ सकते हैं अपरिचित व्यक्ति की बातों में ना आए विवेक से कार्य करें।
मीन:रुका हुआ धन मिल सकता है प्रयास सफल रहेंगे यात्रा में सावधानी रखें घर-बाहर से सहयोग मिलेगा लाभ में वृद्धि होगी किसी आनंदोत्सव भाग लेने का अवसर मिल सकता है संचित धन में वृद्धि होगी।