Sapno Ka Matlab In hindi: सपनों में अगर ये चीज़ें दिखें ! समझ लें बदलने वाली है किस्मत, माना जाता है शुभ
Dream Interpretation
कहते हैं भोर का सपना सच (Dawn Dream Come True) होता है. हर किसी को इन सपनों के मतलब जानने (Know The Dreams Meanings) की इच्छा बनी रहती है कि आख़िर जो हमें सपना आया उसका वास्तविक अर्थ और आगे क्या होने वाला है. हर व्यक्ति को सपना आता है. हर सपनों का अलग महत्व होता है. सपनों में ये चीज़े दिखें तो जातकों के लिए शुभ माना जाता है.

जीवन में सपनों का होता है महत्व
हमारे स्वप्न शास्त्र (Dream science) के मुताबिक कौन से सपने जातकों के लिए बेहद शुभ (Auspicious For The Person) होते हैं और भोर के सपनो का क्या मतलब होता है. आप सभी के मन में सवाल रहता होगा कि इन सपनों का कहीं हमारे भविष्य से तो वास्ता नहीं है. हालांकि स्वप्न बहुत कुछ इशारा करते हैं. कहा जाता है जैसा आप दिनभर सोचेंगे वैसा ही स्वप्न आते हैं. चलिये आपको इस आर्टिकल के जरिये बताएंगे कि कौन से स्वप्न जातकों के लिए शुभ माने जाते हैं.
गुलाब का फूल, झाड़ू और जगमगाता दीपक स्वप्न में दिखे
स्वप्न भी हमारी दुनिया का एक हिस्सा है. कहते हैं व्यक्ति दिनभर जो चीज़ सबसे ज्यादा सोचता है उसे उस तरह से सम्बंधित स्वप्न आते हैं. भोर में सपना देखा जाना सच होता है. हालांकि साइंस इस बात को कितना मानता है यह तो वही जाने, स्वप्न शास्त्र (Dream Science) के मुताबिक ये कुछ स्वप्न हैं जो जातकों के लिए शुभ माने जाते हैं. सपनों में यदि गुलाब का पुष्प दिखाई दे तो समझ लीजिए आपकी कोई इच्छा पूरी होने वाली है. सपने में झाड़ू दिखना बेहद शुभ है झाड़ू को लक्ष्मी माता का स्वरूप माना गया है. इसका मतलब यह है कि जल्द ही धन आने वाला है. जगमगाता दीपक दिखाई दे तो यह बेहद शुभ है इसका अर्थ है कि भगवान की आप पर कृपा बनी हुई है.

ये चीजें सपने में दिखे
सपने में ईश्वर दिखे तो समझ लीजिए आपका भाग्य उदय होने वाला है. सपने में यदि चूहा दिखाई दे तो समझ लें आसपास आपकी दरिद्रता खत्म होने वाली है. इसके साथ ही सफेद हाथी देखना भी शुभ माना जाता है. इसका मतलब होता है कि जल्दी आपकी किस्मत बदलने वाली है. सपने में यदि चीटियां दिखाई दे तो आप यह समझना कि आपका रुका हुआ पैसा जल्द मिलने वाला है.
घोड़ा और चंद्रमा दिखना
सपने में घोड़े पर चढ़ता हुआ व्यक्ति दिखे इसका मतलब आप व्यापारिक दृष्टि से आपको काफी अच्छा मुनाफा मिलेगा. सपने में दर्पण पर मुख देखना इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही आपको मनपसंद पार्टनर मिलने वाला है. सपने में चंद्रमा का दिखना अच्छा माना गया है इससे आपके जीवन में शांति व शीतलता बनी रहती है. एक और मतलब जल्द आपका वक्त बदलने वाला है जल्दी आपकी तरक्की होने वाली है.